मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को रेवती रेंज के लिए 51 हजार पौधे ही मिले, कांग्रेस ने उन्हें शोले के ठाकुर कहा

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पौधारोपण अभियान इस बार पहले साल जैसी सफलता नहीं दिखा पाया। रेवती रेंज में 51 हजार पौधे लगाए गए, जबकि पिछले साल 12.40 लाख पौधे लगाए गए थे। कांग्रेस ने मंत्री के बयान पर तंज कसा है।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
kailash-vijayvargiya-revati-range-51000-plants

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का महत्वाकांक्षी पौधारोपण अभियान दूसरे साल में वैसा दम नहीं दिखा पाया जो पहले साल में था। एक पेड़ मां के नाम अभियान में दूसरे साल रेवती रेंज पर 51 हजार पौधे लगाए गए, जबकि बीते साल इसमें 12.40 लाख पौधे का रिकॉर्ड बना था। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव के मुख्य आतिथ्य में यह आयोजन हुआ। उधर मंत्री के बयान पर कांग्रेस ने तंज कसा।

क्या बोले थे मंत्री वन विभाग को लेकर

शुक्रवार 11 जुलााई को सीएम डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से ही वन विभाग की शिकायत करते हुए विभाग से सहयोग नहीं मिलने की बात कही थी। साथ ही कहा था कि सीएम वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर जाएं। हालांकि मंच से सीएम ने कुछ भी नहीं कहा था।

अब कांग्रेस के सिंघार और केके मिश्रा ने यह कहा

नेता प्रतिपक्ष विधानसभा उमंग सिंघार ने कहा

नेता ही नहीं, अब मंत्री भी बेबस! वन विभाग न मंत्री की सुनता है, न मुख्यमंत्री की। मंत्री विजयवर्गीय जी मंच से खुद कह रहे हैं- "वन विभाग से पौधे तक समय पर नहीं मिलते!" मुख्यमंत्री जी के आदेशों के बावजूद भी वन विभाग ने आदिवासियों के घरों पर कार्रवाई की। सवाल यह है कि- क्या प्रदेश में सरकार चल रही है या अफसरों की मनमानी? CM और मंत्रियों की बात ठुकराना अब वन विभाग के अधिकारियों की आदत बन चुकी है।

4 पॉइंट्स में समझें पूरी खबर

पौधारोपण अभियान का असर: नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान का दूसरा साल पहले साल जितना प्रभावी नहीं रहा। इस साल 51 हजार पौधे लगाए गए, जबकि पिछले साल 12.40 लाख पौधे लगाए गए थे।

वन विभाग से नाराजगी: मंत्री विजयवर्गीय ने मंच से वन विभाग से सहयोग न मिलने की शिकायत की और मुख्यमंत्री से अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की। हालांकि, सीएम ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

कांग्रेस की आलोचना: कांग्रेस नेताओं उमंग सिंघार और केके मिश्रा ने मंत्री विजयवर्गीय की शिकायत पर प्रतिक्रिया दी। सिंघार ने वन विभाग की मनमानी और अधिकारियों की हठधर्मिता पर सवाल उठाए, जबकि केके मिश्रा ने मंत्री की पीड़ा को "राजनीतिक ओछापन" बताया।

"शोले के ठाकुर" डायलॉग की पुनरावृत्ति: मंत्री विजयवर्गीय ने "शोले के ठाकुर" वाले अपने पुराने बयान का जिक्र किया, जब उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ अपने संबंधों को लेकर टिप्पणी की थी।

 

आखिर कब तक चलेगी वन विभाग के अफसरों की मनमानी?

कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने यह कहा

कद्दावर मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय की पीड़ा पौधारोपण में मदद नहीं कर रहा वन विभाग, CM निर्देश दें। एक पवित्र उद्देश्य के लिए भी राजनैतिक ओछापन निंदनीय, शहर हित में हम “शोले के ठाकुर” की आवाज के साथ हैं, राजनैतिक प्रतिशोध घटिया सोच का प्रतीक, भ्रष्ट अफसर अपनी सीमा में रहें।

क्यों कहा शोले के ठाकुर

दरअसल यह डायलॉग खुद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का है। यह तब की बात है जब सीएम शिवराज सिंह चौहान हुआ करते थे और तब भी नगरीय प्रशासन मंत्री विजयवर्गीय ही थे। उस दौरान एक आयोजन में उन्होंने कहा था कि उनके हाथ शोले के ठाकुर की तरह बंधे हुए हैं, यह हाथ खोल दीजिए। इसे तब चौहान और विजयवर्गीय के बीच मनमुटाव के रूप में देखा गया और इसके बाद ही विजयवर्गीय केंद्र की राजनीति में चले गए।

रेवती रेंज पर बनेगा आध्यात्मिक स्थल

रेवती रेंज पर पौधारोपण पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमने पिछले साल भूपेंद्रजी के मार्गदर्शन में एक दिन में 12 लाख 40 हजार पेड़ लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। पेड़ लगाने के बाद पौधों के पालन-पोषण और सुरक्षा की चिंता राजेंद्र राठौड़ ने की और उनकी कड़ी मेहनत की बदौलत आज सभी 12 लाख 40 हजार पेड़ जिंदा है। मेरी इच्छा है कि पितृ पर्वत जैसे धार्मिक स्थल जैसा इस स्थान पर भी एक मेडिटेशन सेंटर बने। यहां पर साधना का अलग आनंद होगा और आने वाले समय में रेवती रेंज एक आध्यात्मिक स्थल बनेगा मैं आपसे यह वादा करता हूं।

साढ़े बारह लाख पेड़ धरती को शस्य श्यामला करेंगे

केंद्रीय वन एवं पर्य़ावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि पेड़ इंसान ने ही काटे हैं और इंसान ने ही धरती पर क्रांकीट के प्रधानमंत्री मोदीजी ने दुनिया को दो मंत्र दिए हैं। पहला एक पेड़ मां के नाम और दूसरा है मिशन लाइव। मिशन लाइव का अर्थ है सेव एनर्जी, सेव फूड, सेव वाटर, हेल्डी लाइफ स्टाइल यह इसलिए जितना इंदौर साफ रहना चाहिए उतना हरा-भरा भी रहना चाहिए।

इस अवसर पर मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जब भी कोई आव्हान करते हैं इंदौरवासी उस संकल्प को सिद्धी तक पहुंचाने में जुट जाते हैं।

केंद्रीय वन एवं पर्य़ावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने रेवती रेंज पर पौधारोपण के बाद पितृ पर्वत पर हनुमानजी के दर्शन कर वहां सिंदूर का पौधा लगाया। कार्यक्रम में विधायक मधु वर्मा, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक गोलू शुक्ला, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, बीजेपी ग्रामीण अध्यक्ष श्रवण चावड़ा, नगर निगम एमआईसी मेबर राजेंद्र राठौर, निरंजन सिंह चौहान, अभिषेक शर्मा, पार्षद कमल वाघेला, संध्या यादव भाजपा नेता जीतू जिराती, संजय शुक्ला, चिंटू वर्मा, टीनू जैन आदि उपस्थित थे। MP News

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

MP News मंत्री कैलाश विजयवर्गीय MP Indore भूपेंद्र यादव वन विभाग उमंग सिंघार केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव केके मिश्रा एक पेड़ मां के नाम अभियान