New Update
/sootr/media/media_files/omdhCTR915SCLaUO1Ul8.jpg)
भावुक हुए कमलनाथ
कांग्रेस के दिग्गज नेता और मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे सांसद नकुलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं...लेकिन इन सब अफवाहों के बीच छिंदवाड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ भावुक हो गए.. एक पोस्टर जो छिंदवाड़ा में खूब वायरल हो रहा है...जिसमें लिखा है...वोट फोर बीजेपी एंड इलेक्ट योअर ओल्ड कांग्रेस एमएलए...अब इन अफवाहों में कितनी सच्चाई है ये तो जल्द सामने आ ही जाएगी कि, कमलनाथ और नकुलनाथ के मन में आखिर चल क्या रहा है...क्योंकि दोनों ही नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं..और जल्द ही इस सस्पेंस से पर्दा हटने वाला है।
वीडियो और भी हैं...
https://www.youtube.com/live/o-5bibCfI3Y?si=wNro-EkclGIxwrWT