Kargil Vijay Diwas : आज कारगिल विजय दिवस के 25 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर शौर्य स्मारक पर कारगिल दिवस का रजत जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव शिरकत करेंगे।
शौर्य स्मारक में होगा कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार सीएम मोहन यादव 10:30 बजे कार से सूर्य स्मारक पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम यादव अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।
CM यादव के कार्यक्रम कुछ इस तरह...
- सुबह 10 बजे ब्रीफिंग एडीजी इंटेलीजेंस
- सुबह 10:10 ब्रीफिंग आयुक्त जनसंपर्क
- सुबह 10.20-10.30 कार से शौर्य स्मारक आगमन
- सुबह 10.30-11.15 कारगिल विजय दिवस रजत जयंती महोत्सव में शामिल होंगे।
- सुबह 11: 30 शौर्य स्मारक से निवास आगमन।
सीएम यादव का ट्वीट
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सीएम यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट पर पोस्ट साझा की है। इसमें उन्होंने कहा कि सेना के शौर्य की अमर गौरवगाथा कारगिल विजय दिवस पर उन शहीदों को नमन, जिनके साहस और बलिदान ने मां भारती के सम्मान और स्वाभिमान को अक्षुण्ण बनाए रखा। वर्ष 1999 में आज ही के दिन हमारे शूरवीर जवानों ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को ध्वस्त करते हुए कारगिल चोटी पर तिरंगा लहराया था।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें