संजय गुप्ता@ INDORE.
प्रसिद्ध कथावाचक और शिवपुराण वक्ता पंडित प्रदीप मिश्रा विवादों में घिर गए हैं। राधारानी के श्रीकृष्ण के संबंधों और उनके जन्मस्थान को लेकर कथा वाचन के दौरान व्यास पीठ से की गई टिप्पणी का चौतरफा विरोध हो रहा है।
इसी मामले में इंदौर में गुरुवार रात (13 जून) को उनका पूतला फूंका गया और लोगों ने नाराजगी जाहिर की।
यहां हुआ विरोध प्रदर्शन
इंदौर में एमआर 10 चौराहे पर जय सिंह ठाकुर व शैलेंद्र सिंह (रिंकू) व अन्य लोगों ने कथावाचक पंडित मिश्रा का पुतला फूंका। उन्होंने इस दौरान जमकर नारेबाजी की और कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा होश में आओ।
देश की जनता भटकाना बंद करो, अपनी कथाएं और व्यासपीठ बंद करो जैसे नारे भी लगे। काफी देर तक नारेबाजी करने के बाद कई लोगों ने मिलकर पुतला जलाया।
ये खबर भी पढ़िए...नहीं करें चिंता, बजट में मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना का रखा है पूरा ध्यान
इसके पहले संत प्रेमानंद महाराज ने किया था पंडित मिश्रा का विरोध
पंडित मिश्रा की टिप्पणी पर मथुरा-वृंदावन के संतों और रसिकों में गुस्से की लहर फूट पड़ी तो वहीं दूसरी तरफ वृंदावन में ही विश्वविख्यात संत प्रेमानंद महाराज ने खरी खोटी सुना दी।
प्रदीप मिश्रा पर प्रेमानंद महाराज इस कदर आगबबूला हुए कि यहां तक कह दिया कि, राधारानी को लेकर होश में बोलना, वो हमारा जीवन हैं, सर्वस्य हैं।
राधारानी तो भोलीभाली हैं, वह कुछ नहीं करेंगी लेकिन अगर हमारा हदय जल गया तो एक संकल्प में न लोक लायक रह जाओगो न ही परलोक लायक। जाकर राधारानी से घुटनों के बल माफी मांगे। वो करुणा मयी हैं, माफ कर देंगी।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधारानी पर क्या कहा था?
दरअसल कथावाचन के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि श्रीकृष्ण की रानियों में कहीं भी राधा का नाम नहीं है और राधा के पति में कहीं भी श्रीकृष्ण का नाम नहीं है।
इसके अलावा प्रदीप मिश्रा ने कहा कि राधारानी बरसाना की रहने वाली नहीं थीं। उनका जन्म वहां नहीं हुआ था। वह रावलपुर में जन्मी थीं और बरसाना अपने पिता के साथ जाया करती थीं। प्रदीप मिश्रा की राधारानी पर यही टिप्पणी उनके लिए मुसीबत बन गई।
हालांकि प्रदीप मिश्रा अभी भी अपनी बातों से पीछे नहीं हट रहे हैं। अब पंडित प्रदीप मिश्रा ने इस पूरे मामले पर फिर कुछ कहा है। उन्होंने इस मामले में जवाब दिया है। विवाद के बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने राधारानी को लेकर जो भी कहा वो धार्मिक पुस्तकों के आधार पर कहा, लेकिन उसे गलत ढंग से पेश किया गया। प्रदीप मिश्रा का कहना है उनके खिलाफ बृज वासियों को भ्रमित किया जा रहा है।
thesootr links