कटनी की विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक संजय पाठक के आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ की गई है। बताया जा रहा है कि आधार कार्ड में लिखे गए पते को बदल दिया गया। आधार कार्ड में उन्हें कटनी की बजाय पंजाब का निवासी बना दिया गया है। विधायक की शिकायत के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में किसी युवक के कंप्यूटर का आइपी एड्रेस ट्रेस किया गया है, लेकिन पुलिस उसे अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
कैसे खुला आधार कार्ड से छेड़छाड़ का राज
दरअसल बीजेपी विधायक ने जब बैंकिंग के काम के लिए UIDAI की वेबसाइट से आधार कार्ड डाउनलोड कराया तो उन्हें इसकी जानकारी लगी। विधायक संजय पाठक ( MLA Sanjay Pathak ) ने इसकी कलेक्टर से शिकायत की। विधायक ने बताया है कि वे पाठक वार्ड, कटनी के निवासी हैं, लेकिन उनके आधार कार्ड में फ्लैट नंबर 301 सिटी हिल्स पीर मोहल्ला, ढकोली, जीरकपुर, सासनगर ( मोहाली ) पंजाब का पता दर्ज बताया जा रहा है। पते में संसोधन मेरे द्वारा नहीं काराया गया है। मुझे कोई गहरी साजिश की आशंका है। किसी के द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर मेरा पता परिवर्तित कर दिया गया है। विधायक ने आधार कार्ड में पता बदल जाने की शिकायत की गई है। एसपी को शिकायत की प्रति भेजी गई है। ई- गर्वनेंस प्रबंधक को भी जांच के लिए कहा गया है।
पता क्यों बदला गया : संजय पाठक
वहीं इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी विधायक संजय पाठक ने कहा है कि मेरे द्वारा बिना संसोधन कराए ही मेरे आधार कार्ड में पता बदल दिया गया है। इसकी शिकायत मैंने की है। पता क्यों बदला गया है और मंशा क्या है, इसका पता लगना जरूरी है।
आधार कार्ड में बदलाव के नियम
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (आधार कार्ड ) की वेबसाइट के अनुसार सबसे पहले आधार नंबर, पंजीकृत मोबाइल नंबर, और ओटीपी का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होता है। इसके बाद पता बदलने का विकल्प चुनकर नया पता और इसका प्रूफ जमा करना होता है। इसके बाद मोबाइल नंबर पर अपडेट का नोटिफफिकेशन आता है। आधार कार्ड में पता बदलने के लिए कई तरह के पहचान पत्र की आवश्यकता होती है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक