BHOPAL. मध्य प्रदेश के खंडवा से ट्रिपल तलाक का अनोखा मामला सामने आया है। यहां बड़वानी में रह रहे पति ने मायके में रह रही चिट्ठी लिखकर तीन तलाक दे दिया। पति ने डाक के जरिए तीन तलाक लिखा पत्र पत्नी को भेजा है। पति तीन महीने में तीन चिट्ठी लिखकर भेज चुका हैं। अब मामले में पीड़ित महिला ने कोतवाली थाने में मामले में शिकायत की है। पुलिस ने मामले में मुस्लिम महिला अधिनियम 2019 की धारा 4 में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बड़वानी निवासी वसीम तिगाले ने खंडवा में मायके में रह रही पत्नी डाक के जरिए तीन तलाक लिखा हुआ पत्र भेजा है। दोनों की शादी 2015 में हुई थी। शादी के बाद से शौहर और बीवी में बार-बार झगड़े हो रहे थे। इसके बाद दोनों का तलाक भी हो गया था। लेकिन आपसी समझौता होने के बाद दोनों ने निकाह किया और फिर साथ रहने लगे थे। इसके बाद फिर दोनों में विवाद शुरू हो गया। इसके बाद महिला अपने मायके खंडवा आ गई। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही दंपती के रिश्ते ठीक नहीं थे।
पति के खिलाफ केस दर्ज
डाक से तीन तलाक लिखा लेटर मिलने के बाद महिला ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। महिला की शिकायत की पुलिस ने पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। महिला का आरोप लगाया है कि पति ने तीन महिने में 3 खत भेजकर उसे तीन तलाक दे दिया है। पति ने उसे प्रताड़ित किया है। पति ने उसे अपनी पत्नी मानने से मना कर दिया है।
मामले में पति का आरोप
मामले में पति वसीम का कहना है कि उसने एक साथ 3 तलाक बोलकर (तलाक ए बिद्दत) तलाक नहीं दिया है। उसने मुस्लिम लॉ के अनुसार से तलाक ए-हसन प्रक्रिया अर्थात तीन माह में डाक के जरिए एक-एक करके पत्र भेजकर तलाक दिया है। पति का आरोप है कि बताया कि 2019 से ही वह अपनी पत्नी से परेशान है। पत्नी उससे पैसे की मांग कर रही है। जब पैसा देने से मना किया तो तो उसे झूठे केस में फंसा रही है। वहीं पत्नी तलाक की इस प्रक्रिया से सहमत नहीं है। फिलहाल मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक