अनोखा मामला : तलाक के बाद दोबारा किया निकाह, इस बार तीन महीने तक तीन चिट्ठी भेजकर दिया तलाक

खंडवा में मायके में रह रही पत्नी को पति ने डाक के माध्यम से तीन तलाक का पत्र भेजा है। महिला को उसके पति ने तीन महीने तक तीन चिट्ठी भेजी हैं। मामले में महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Khadwana gives triple talaq to wife by writing letter

BHOPAL. मध्य प्रदेश के खंडवा से ट्रिपल तलाक का अनोखा मामला सामने आया है। यहां बड़वानी में रह रहे पति ने मायके में रह रही चिट्ठी लिखकर तीन तलाक दे दिया। पति ने डाक के जरिए तीन तलाक लिखा पत्र पत्नी को भेजा है। पति तीन महीने में तीन चिट्ठी लिखकर भेज चुका हैं। अब मामले में पीड़ित महिला ने कोतवाली थाने में मामले में शिकायत की है। पुलिस ने मामले में मुस्लिम महिला अधिनियम 2019 की धारा 4 में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार बड़वानी निवासी वसीम तिगाले ने खंडवा में मायके में रह रही पत्नी डाक के जरिए तीन तलाक लिखा हुआ पत्र भेजा है। दोनों की शादी  2015 में हुई थी। शादी के बाद से शौहर और बीवी में बार-बार झगड़े हो रहे थे। इसके बाद दोनों का तलाक भी हो गया था। लेकिन आपसी समझौता होने के बाद दोनों ने निकाह किया और फिर साथ रहने लगे थे। इसके बाद फिर दोनों में विवाद शुरू हो गया। इसके बाद महिला अपने मायके खंडवा आ गई। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही दंपती के रिश्ते ठीक नहीं थे।

पति के खिलाफ केस दर्ज

डाक से तीन तलाक लिखा लेटर मिलने के बाद महिला ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। महिला की शिकायत की पुलिस ने पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। महिला का आरोप लगाया है कि पति ने तीन महिने में 3 खत भेजकर उसे तीन तलाक दे दिया है। पति ने उसे प्रताड़ित किया है। पति ने उसे अपनी पत्नी मानने से मना कर दिया है।

मामले में पति का आरोप

मामले में पति वसीम का कहना है कि उसने एक साथ 3 तलाक बोलकर (तलाक ए बिद्दत) तलाक नहीं दिया है। उसने मुस्लिम लॉ के अनुसार से तलाक ए-हसन प्रक्रिया अर्थात तीन माह में डाक के जरिए एक-एक करके पत्र भेजकर तलाक दिया है। पति का आरोप है कि बताया कि 2019 से ही वह अपनी पत्नी से परेशान है। पत्नी उससे पैसे की मांग कर रही है। जब पैसा देने से मना किया तो तो उसे झूठे केस में फंसा रही है। वहीं पत्नी तलाक की इस प्रक्रिया से सहमत नहीं है। फिलहाल मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

ट्रिपल तलाक तीन तलाक khandwa triple talaq case खंडवा तीन तलाक मामला triple talaq खंडवा न्यूज डाक से भेजा तलाक लिखा खत चिट्ठी लिखकर पत्नी को तलाक talaq letter sent by post एमपी हिंदी न्यूज