राजा बुंदेला पर रुपए हड़पने का लगाया आरोप, पीड़ित ने दी सुसाइड की धमकी

खजुराहो फिल्म फेस्टिवल एक बार फिर विवादों में है। साकेत गुप्ता ने फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला पर 33 लाख रुपए की बकाया राशि नहीं देने का आरोप लगाया है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
 Raja Bundela
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नीरज सोनी, CHHATARPUR. खजुराहो फिल्म फेस्टिवल एक बार फिर विवादों में है। फिल्म फेस्टिवल के आयोजक और प्रयास प्रोडक्शन के अध्यक्ष राजा बुंदेला की शिकायत लेकर पीड़ित साकेत गुप्ता बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पास पहुंचा। कैलाश विजयवर्गीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने आए थे। तभी साकेत गुप्ता ने कैलाश विजयवर्गीय को अपना आवेदन दिया और न्याय की गुहार लगाई। 

सीएम के सामने करेंगे आत्महत्या

फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला पर राधिका टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी के मालिक साकेत गुप्ता ने करीब 33 लाख रुपए का काम कराने और बकाया भुगतान न करने का आरोप लगाया है। पीड़ित साकेत गुप्ता ने खजुराहो थाने के साथ ही छतरपुर एसपी को भी शिकायती आवेदन दिया है। साकेत गुप्ता ने कहा है कि वह सीएम मोहन यादव के खजुराहो दौरे के दौरान उन्हें पूरे मामले से अवगत कराएगा और आत्महत्या कर लेगा।

उधारी नहीं दी- साकेत

साकेत गुप्ता का कहना है कि राजा बुंदेला ने खजुराहो फिल्म फेस्टिवल और ओरछा राम उत्सव (फिल्म फेस्टिवल) के लिए काम दिया था। इसके लिए मैंने पैसे उधार लिए और टिकट और परिवहन की व्यवस्था की। जब मैंने राजा बुंदेला से भुगतान मांगा, तो उन्होंने केवल एक तारीख दी। मैंने इससे पहले राजा बुंदेला से अपनी उधारी की रकम मांगी, लेकिन वे दिन-रात टालते रहे और फेस्टिवल शुरू कर दिया और पैसे नहीं दिए। तब मैंने अपने दोस्तों को अपनी समस्या बताई और फिर कलेक्टर से मौखिक शिकायत की। जब मुझे मीडिया और अन्य स्रोतों से इसकी जानकारी मिली, तो मैं उनसे मिलने गया और हिसाब-किताब तय किया। राजा बुंदेला ने कहा कि 13 तारीख को फिल्म फेस्टिवल खत्म होते ही वे हिसाब-किताब तय कर देंगे और अगर मैंने इस दौरान कोई शिकायत या व्यवधान डाला, तो वे मेरे खिलाफ केस दर्ज करा देंगे।

खजुराहो में 10वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का भव्य उद्घाटन

छतरपुर एसपी बोले- जांच करेंगे

छतरपुर एसपी अगम जैन का कहना हैं कि एक शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें भुगतान संबंधी फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई हैं। इसमें खजुराहो थाना प्रभारी अतुल दीक्षित पूरे तरीके से जांच करेंगे और फिर कार्रवाई करेंगे।

खजुराहो फिल्म महोत्सव, ओरछा राम उत्सव, रूद्राणीकला कंपनी द्वारा साकेत गुप्ता को ये पेमेंट प्राप्त हुआ और इतना पेंडिंग हैं- 

Kiff 4
2018
Total bill-1590639.
Payment recieved - 1000881
Pending amount-589758

Kiff 6
2020
Total bill1010116
Payment recived-699575
Pending amount-310541

Kiff 7
2021
Total bill-1298596
Payment recieved-370000
Pending payment-928596

Kiff 8
2022
Total bill-1550901
Payment Recived - 750000.
Pending payment. - 800901

Ram mahotsav 2022-
Total bill-443039
Payment recieved - 99500
Pending payment - 343539

Rudrani kala payment pending is - 263800
Total Payment Pending-3237135

क्या बोले राजा बुंदेला

इस मामले में फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला का कहना है कि मेरे अकाउंटेंट की टीम उनसे संपर्क करेगी। मुझे उन्हें भुगतान करना है, लेकिन कितना भुगतान करना है। इसका आकलन करने के बाद ही बता पाऊंगा, अगर वे कहेंगे कि आज ही भुगतान करो, तो मैं कहां से भुगतान करूंगा। यह सिर्फ मेरा कार्यक्रम नहीं, बल्कि संस्कृति विभाग और केंद्र सरकार का भी कार्यक्रम है। इसके लिए जो भी पैसा आता है, वह सीधे वेंडर के खाते में जाता है। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है, अगर मेरे कार्यक्रम में कोई व्यवधान होता है तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। मैंने साकेत से कहा था कि फेस्टिवल के बाद 13 दिसंबर को बैठक कर हिसाब-किताब कर लेंगे, लेकिन वह आज के लिए ही जोर दे रहा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Raja Bundela खजुराहो फिल्म फेस्टिवल खजुराहो न्यूज Khajuraho News खजुराहो राजा बुंदेला