खंडवा गैंगरेप मामला: कांग्रेस ने जांच टीम बनाई, विपक्ष ने बोला सरकार पर हमला

एमपी के खंडवा जिले के खालवा क्षेत्र में एक आदिवासी महिला के साथ जो हुआ, उसने पूरे राज्य को झकझोर दिया है। 45 वर्षीय महिला एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने गई थी, जहां से वह लापता हो गई। 

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
khandwa-gangrape-congress
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News: खंडवा के खालवा क्षेत्र में हुई गैंगरेप की घटना ने मध्य प्रदेश में सियासत तेज कर दी है। इस मामले में कांग्रेस ने जांच टीम गठित की है। इस जांच टीम में शोभा ओझा, विजयालक्ष्मी साधौ और झूमा सोलंकी को सदस्य बनाया गया है।

जांच दल को मौके पर जाकर रिपोर्ट तैयार करने और पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच पूरी होने के बाद टीम पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

क्या है पूरा मामला

यह दर्दनाक मामला खंडवा के खालवा आदिवासी क्षेत्र का है, जहां 45 वर्षीय महिला एक वैवाहिक समारोह में शामिल हुई थी। समारोह के बाद वह लापता हो गई। अगली सुबह वह एक घर के पीछे बुरी हालत में मिली थी। 

रोशनी पुलिस चौकी अंतर्गत आदिवासी अंचल में हुए महिला के साथ गैंगरेप मामले में अब पुलिस ने भी गैंगरेप की बात स्वीकार कर ली है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार की है। एएसपी रघुवंशी ने बताया कि इस बीच दोपहर में पीड़िता की मौत हो गई। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

कांग्रेस की जांच टीम करेगी दौरा

कांग्रेस की जांच टीम को खालवा इलाके का दौरा कर सटीक जानकारी जुटाने का काम सौंपा गया है। टीम पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी स्थिति और मामले के पहलुओं को समझेगी। इस जांच के बाद ही कांग्रेस अपने आगे के कदम तय करेगी।

ये खबर भी पढ़िए... शिकायत पर भड़का डॉक्टर, भाजपा नेताओं पर गड़ासे से हमला करने दौड़ा

विपक्ष का सरकार पर तीखा हमला

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और इसे "दरिंदों का राज" बताया। उन्होंने कहा कि यह घटना जंगलराज की एक भयानक तस्वीर है, जहां महिलाओं की सुरक्षा नहीं है।

खंडवा के खालवा आदिवासी क्षेत्र में एक 45 वर्षीय महिला के साथ निर्भया से भी ज्यादा दर्दनाक घटना हुई है। यह सामूहिक दुष्कर्म और बर्बरता किसी सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है।

ये खबर भी पढ़िए... Ladli Behna Awas Yojana: लाड़ली बहना आवास योजना में इन महिलाओं को मिलेगा 1.20 लाख का आवास लाभ

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का बयान

अरुण यादव ने कहा कि इस महिला के साथ जो क्रूरता हुई है वह असहनीय है। उन्होंने बताया कि महिला के साथ बर्बरता करते हुए उसकी प्राइवेट पार्ट पर हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने प्रदेश सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

ये खबर भी पढ़िए... Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को 3000 की बीजेपी गारंटी पर उठे सवाल

ये खबर भी पढ़िए... जेएनयू में जुटे मप्र के छात्र, बोले अतिथि: 'संवारे विरासत, बनाएं विकसित प्रदेश’

नेता प्रतिपक्ष ने पूछे तीखे सवाल

  • मुख्यमंत्री जी, अब चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए।
  • आप ऐसे कितने शर्मनाक मामलों पर चुप रहेंगे?
  • क्यों आपकी पुलिस और प्रशासन अपराधियों के सामने बेबस नजर आते हैं?
  • महिला सुरक्षा को लेकर आपकी सरकार की जिम्मेदारी कहां है?
  • सम्मेलन, आयोजन और नारों से नहीं - महिलाओं को जमीन पर सुरक्षा चाहिए.
  • मुख्यमंत्री जी, क्या यही है आपकी ‘सुशासन’ की तस्वीर?
  • अब सख्त कार्रवाई होनी चाहिए - सिर्फ़ दिखावे नहीं!

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

कांग्रेस MP News उमंग सिंघार मध्य प्रदेश दुष्कर्म खंडवा गैंगरेप