मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पुनासा ब्लॉक में बड़ा हादसा हुआ है। यहां स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हनुवंतिया रिसॉर्ट ( Hanuwantiya ) में इंदौर से आए पर्यटक दंपती के जलाशय के पानी पर उतराते हुए शव मिले हैं। बताया जा रहा है कि दंपती करीब दो दिन पहले इंदौर से पर्यटक के रूप में हनुवंतिया रिसॉर्ट आए थे। जहां वे पर्यटकों के लिए बनाए गए रिसॉर्ट में ही रुके हुए थे। इसके बाद सोमवार (14 अक्टूबर ) को यहां मौजूद अधिकारियों को दंपती की पानी में उतराती हुई लाशें दिखाई दीं। इस घटना की सूचना पर पहुंची मुंदी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
शवों की हुई पहचान
शवों की पहचान भगवान सिंह और उनकी पत्नी सुनीता बाई के रूप में की गई है। ये इंदौर जिले के निवासी थे । शनिवार से पर्यटन स्थल हनुवंतिया घूमने के लिए आए हुए थे। जिन्होंने ऑनलाइन ही यहां की बुकिंग की थी और इस दौरान वे यहां बने कॉटेज में ही रुके थे।
हादसा या आत्महत्या
बताया जा रहा है कि जलाशय में पानी के बीच इंजॉय करने के दौरान दोनों ही की इंदिरा सागर के जलाशय में डूबने से मौत हो गई। फिलहाल, मौके पर मौजूद मूंदी और बीड पुलिस दोनों पति-पत्नी के शवों को बाहर निकाल कर उनके परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। वहीं, पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी हुई है कि आखिर ये हादसा है, आत्महत्या है।
एमपी टूरिज्म के रिसॉर्ट में रुके थे दंपती
पुलिस के मुताबिक दंपती ने एमपी टूरिज्म ( MP Tourism ) के रिसॉर्ट में 102 नंबर के कॉटेज की ऑनलाइन बुकिंग की थी। वो 12 अक्टूबर की शाम 4 बजे कार से रिसॉर्ट पहुंचे थे। दो दिन से रिसॉर्ट में रूके हुए थे। सोमवार सुबह के समय उनके साथ हादसा हुआ है।
चल रही है जांच : SP
एसपी मनोज राय ( Manoj Rai ) के मुताबिक दंपती दशहरे के दिन आकर रुके थे। घटना के बाद CCTV चेक किए तो आज सुबह 6 बजे रिसॉर्ट के बाहर दिख रहे हैं। कुछ देर बाद वे आउटर एरिया में निकल गए। सुबह 10 बजे क्रूज के पास जूते और एक डेड बॉडी मिली थी।
हनुवंतिया टापू कहां है
हनुवंतिया टापू, मध्य प्रदेश के खंडवा ज़िले में स्थित है। यह इंदौर से करीब 150 किलोमीटर और भोपाल से करीब 233 किलोमीटर दूर है। हनुवंतिया टापू को मध्य प्रदेश का गोवा कहा जाता है। हनुवंतिया टापू में जल रोमांच, हॉट एयर बैलूनिंग, रस्सी झूला, जिप लाइनिंग, एटीवी सवारी, जीप सफारी है। हनुवंतिया टापू पर हर साल नवंबर-जनवरी के दौरान जल महोत्सव का आयोजन किया जाता है। हनुवंतिया टापू तक पहुंचने के लिए, इंदौर हवाई अड्डा सबसे नज़दीकी हवाई अड्डा है। खंडवा से सीधे हनुवंतिया के लिए बसें मिलती हैं। खंडवा से मूंदी के लिए भी बसें हैं, मूंदी से हनुवंतिया करीब 12 किलोमीटर दूर है।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक