खरगोन जिले के सनावद कस्बे के 200 से अधिक किसानों ( farmers ) ने अपनी 5 करोड़ रुपए की राशि लेकर फरार हुए व्यापारी को गिरफ्तार कर राशि दिलाने के लिये अर्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया। सनावद स्थित कृषि उपज मंडी में विगत दो महीने पहले चने के उपज की राशि लेकर फरार व्यापारी से 202 किसान अपनी करीब 5 करोड़ रुपए की राशि लेने के लिए धरना आंदोलन कर रहे हैं। धरने के नौवें दिन किसानों ने अनूठा प्रदर्शन किया और तहसील ऑफिस के सामने अर्धनग्न होकर तहसीलदार (Tehsildar ) को ज्ञापन सौंपा।
कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले किसानों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुए 202 किसानों के चने की राशि शीघ्र दिए जाने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया की 27 मई से किसान मंडी कार्यालय में धरने पर बैठे हैं, लेकिन ना ही मंडी प्रशासन और ना ही इंदौर से मंडी आयुक्त ने कोई संतोषजनक उत्तर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मंडी द्वारा मंडी प्रांगण के बाहर व्यापारियों को अवैध रूप से खरीदी करने का लाइसेंस दिया गया है। इसके बाद धड़ल्ले से किसानों का माल ओने पोने दाम में खरीदा जा रहा है। इस पर तुरंत कार्रवाई की जाए। मंडी द्वारा जो किसानों की राशि 4 करोड़ 77 लाख रुपए का जो धोखा हुआ है। वह 7 रुपए की ब्याज दर से जोड़कर मंडी एक्ट के तहत किसानों को दिलवाया जाए।
हमारे परिवार की महिलाए SDM को भेंट करेंगी चूड़ी
उन्होंने कहा कि आंदोलन के अगले दिन हमारे परिवार की महिलाएं एसडीएम ऑफिस में जाकर एसडीएम को चूड़ी भेंट करेगी। किसान महासंघ के रामेश्वर गुर्जर ने बताया कि किसान अपने हक की लड़ाई के लिए लड़ रहे हैं। लेकिन इसमें कोई भी प्रशासन का अधिकारी या जवाबदारी विभाग आगे होकर किसानों को संतुष्ट जनक जवाब नहीं दे रहा है। इस कारण किसानों का आंदोलन दसवे दिन भी जारी है।
प्रशासन नहीं दे रहा संतोषजनक जवाब
किसान महासंघ के रामेश्वर गुर्जर ने बताया कि किसान अपने हक की लड़ाई के लिए लड़ रहे हैं। लेकिन इसमें कोई भी प्रशासन का अधिकारी या जवाबदारी विभाग आगे होकर किसानों को संतुष्ट जनक जवाब नहीं दे रहा है। इस कारण किसानों का आंदोलन दसवे दिन भी जारी है। किसान महासंघ के जिला महामंत्री सीताराम इंगला तहसील अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह गौड़ तहसील मंत्री दीपक मालाकार भोलेनाथ बिरला सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। किसानों ने तहसीलदार अंतरसिंह कनेश को अपना ज्ञापन सोपा। इस दौरान टीआई इंद्रेश त्रिपाठी अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।