INDORE. कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर देश भर में गुस्सा है और बीजेपी हो या कांग्रेस सभी दल इसे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ही दरकिनार कर पीड़िता की पहचान उजागर करते हुए महू (इंदौर) में प्रदर्शन किया।
महू में लगाई पीड़िता की फोटो
बुधवार को यह वाकया महू में हुआ। यहां पर कांग्रेसियों ने कोतवाली चौक पर महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर श्रृंद्धाजलि कार्यक्रम रखा। इसमें टेबल पर पीड़िता का बड़ा सा फोटो लगा दिया और उसका नाम भी लिखा और कैंडल लगाई।
इन्होंने किया कार्यक्रम
बताया गया कि इस कार्यक्रम की किसी भी कांग्रेस के बड़े नेता से मंजूरी नहीं ली गई। यह कार्यक्रम जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ओम पटेल द्वारा आयोजित हुआ। इसमे महू विधानससभा से युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौर, शक्तिसिंह गोयल, विजेंद्र सिंह चौहान, गोविंद शर्मा, रवीश जादम, जीतू ठाकुर, अजय धनावत सहित अन्य उपस्थित हुए।
कांग्रेस में पहुंची शिकायत
जानकारी के अनुसार इस मामले की जानकारी कांग्रेस में भी उच्च स्तर पर पहुंच गई है और संवेदनशील मामले में इस तरह की लापरवाही पर पार्टी में भारी नाराजगी है। बताया गया कि इसके लिए किसी से मंजूरी भी नहीं ली गई और अपने स्तर पर ही यह आयोजन कर डाला, जिससे पार्टी की छिछालेदार हो गई।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें