इंदौर में कॉमेडियन कुणाल का होगा भव्य स्वागत, महाराष्ट्र दे रहा मुंह काला करने की धमकी

कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के राजनेता पर निशाना साधने वाले पैरोडी गाने ने एक ओर जहां देशभर में कई लोगों के बीच गुस्सा भड़का दिया है, तो वहीं कुणाल कामरा का इंदौर में समर्थन किया जा रहा है।

author-image
Reena sharma vijayvargiya
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News : कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के राजनेता पर निशाना साधने वाले पैरोडी गाने ने एक ओर जहां देशभर में कई लोगों के बीच गुस्सा भड़का दिया है, तो वहीं कुणाल कामरा का इंदौर में समर्थन किया जा रहा है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के जिला प्रमुख पंडित महेश शर्मा (लखन) ने बताया कि कुणाल कामरा ने किसी का दिल दुखाने की कोई बात नहीं की थी, किसी पर नाम लेकर स्पष्ट टिप्पणी नहीं की थी, लेकिन 'चोर की दाढ़ी में तिनका' वाली कहावत यहां पर पूरी तरह सही बैठती है। उन्हें जबरन निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन हम उनके साथ हैं। जब कभी भी वे इंदौर आएंगे, हम उनका शानदार स्वागत करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : Maharashtra Election 2024 | BJP की महाविजय में Madhya Pradesh ने कैसे डाली जान ?

मुंह काला करने की दी जा रही धमकी

पंडित महेश शर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही हैं, जबकि कुणाल कामरा एक कॉमेडियन हैं और उन्होंने किसी पर भी कोई टिप्पणी नहीं की। न ही उनकी कॉमेडी में कहीं से कहीं तक किसी का नाम था। ऐसे में उन्हें धमकियां देना सही नहीं है। यहां तक कि उनके ऑफिस में भी तोड़फोड़ की गई और उनके पोस्टर जलाए जा रहे हैं। पुतले जलाए जा रहे हैं और मप्र में आने पर उनका मुंह काला करने की धमकी दी जा रही है। ज्ञापन दिए जा रहे हैं, जो सरासर गलत है।

ये खबर भी पढ़ें : Maharashtra विधानसभा चुनाव में NOTA से भी कम वोट मिलने के बाद सामने आया अभिनेता Ajaz Khan का रिएक्शन

इंदौर में कुणाल कामरा का होगा स्वागत

शिवसेना के जिला प्रमुख पंडित महेश शर्मा (लखन) ने बताया कि कुणाल कामरा से लगातार संपर्क किया जा रहा है और जब भी उनके आने का निर्णय होगा, तब हम उनका भव्य स्वागत करेंगे। कुणाल कामरा एक कॉमेडियन हैं, इसलिए इसे कॉमेडी की तरह लेना चाहिए, लेकिन शिंदे ग्रुप के लोग विरोध कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Exclusive Interview | फेमस उद्योगपति डॉ. रमेश बाहेती ने बताई लाइफ मैनेजमेंट की अनोखी ABCD | Indore

कुणाल को शिवसैनिकों का समर्थन

शिवसेना इंदौर जिला संपर्क प्रमुख कैलाश कुमावत, शिवसेना नेता लक्ष्मीनारायण कटारिया, उपप्रमुख लक्ष्मण रामजी कुमावत, राहुल शर्मा, जिला संगठन प्रमुख गीरधारी लाल कुमावत, सचिव राजेश सोनोने, प्रचार प्रमुख भावेश शेवाड़े सहित पदाधिकारियों एवं शिवसैनिकों ने कहा कि कुणाल कामरा के शिवसेना इंदौर आगमन पर उनका स्वागत किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : DAVV Indore को हुआ 247 करोड़ का घाटा, फीस बढ़ाकर स्टूडेंट्स से करेगा वसूली

लोकप्रियता पाने के लिए किया जा रहा प्रदर्शन

कुणाल कामरा का मुद्दा फैलाने के बजाय जनता के हित की बात की जाए। निस्वार्थ जनता का काम किया जाए, तो लोकप्रियता अपने आप हासिल होती है, ना कि किसी कॉमेडियन के खिलाफ प्रदर्शन करके। शिवसैनिकों ने कहा कि कुणाल कामरा की कोई गलती शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के लाखों-करोड़ों पदाधिकारी एवं शिवसैनिक नहीं मानते। यह सिर्फ थोथी लोकप्रियता पाने का जरिया बनाने का कुत्सित प्रयास है।

comedian Kunal Kamra Kunal Indore mpnews mpnewstoday maharashtra CM Indore News indore news in hindi indore news hindi bjp indore news