BHOPAL. मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक नर चीता भटककर श्योपुर शहर में जा पहुंचा। चीते को आधी रात में शहर की सड़क पर विचरण करते देखा गया है। कूनो पार्क में छोड़े गए चीतों में से चीता 'अग्नि' की श्योपुर शहर में दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीमें लगातार 'अग्नि' चीता की तलाश रही हैं। शहर की सड़कों पर घूमते हुए चीते का वीडियो भी सामने आया है। कई लोगों ने शहर में चीते को देखने का दावा भी किया है।
पार्क से दूर शहर में पहुंचा चीता अग्नि...
चीता 'अग्नि' बीते 3 दिनों से कूनो नेशनल पार्क से 90 किलोमीटर दूर श्योपुर शहर के पास एक क्षेत्र में डटा हुआ है। उसकी गतिविधियों से ऐसा नजर आ रहा है कि चीते को अमराल नदी किनारे का ये क्षेत्र रास आ गया है। कूनो नेशनल पार्क से चीता 'अग्नि' के भटकने और शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद वन विभाग की टेंशन बढ़ गई है। शहरवासी और कई गांवों के ग्रामीण भी दहशत में हैं।
सड़क पर चहलकदमी करते देखा चीता
बताया जा रहा चीता शहर में कई स्थानों पर सीसीटीवी में कैद हुआ है। साथ ही वाहन सवार लोगों द्वारा बनाया वीडियो भी सामने आया है। जिसमें चीता सड़क पर चहलकदमी करते दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात को चीता शहर में पुलिस लाइन, कलेक्टर कार्यालय, वीर सावरकर स्टेडियम क्षेत्र में देखा गया। स्टेडियम के पास चीते ने एक डॉग का शिकार भी किया है।
सड़क पर चीते की स्टाइलिश वॉक
दरअसल, कूनो नेशनल पार्क से निकलकर चीते के शहर में पहुंचने और सड़क पर स्टाइलिश वॉक हुए वीडियो सामने आया है। यह वीडियो कार सवार लोगों ने बनाया है। मंगलवार की रात को वह वीर सावरकर स्टेडियम के पास देखा गया। इसके बाद वह स्टेडियम, कलेक्ट्रेट, और ईको सेंटर से होते हुए बावंदा नाले तक पहुंचा। मंगलवार रात के जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं जिसमें चीता शिवपुरी रोड पर जैन रेस्टोरेंट, गोयल फोटो कॉपी शॉप के सामने से दौड़ते हुए देखा गया है।
तलाश में जुटी चीता ट्रैकिंग टीम
फिलहाल, चीते की लोकेशन को लेकर कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन उन्होंने पुष्टि की है कि चीता अब जंगलों से काफी दूर निकल चुका है। बाद में चीता गोरस कलमी और भीमलत गांव के पास देखा गया है। कूनो पार्क की ट्रैकिंग टीम ने चीते का पीछा करना शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि मंगलवार सुबह चीता मोर डूंगरी नदी में पानी पीने के लिए पहुंचा था।
शहरी इलाके में सुरक्षा की चेतावनी
लोगों ने बताया कि चीता ने स्टेडियम के पास मादा डॉग का शिकार किया और उसे खींचकर ले गया। चीते का वीडियो सामने आने के बाद स्टेडियम के कर्मचारी डरे हुए हैं। हालांकि, वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि चीते इंसानों पर हमला नहीं करते। कूनो प्रबंधन और चीता मित्रों ने लोगों को समझाया है कि लोग सचेत रहें। चीतों के लिए यह नया इलाका है। वन विभाग के अधिकारी स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि चीते को बिना किसी नुकसान के जंगल में वापस भेजा जाए।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें