सुहागरात पर पति की हत्या, इंद्र तिवारी से खुशी बनकर मिली थी साहिबा बानो

जबलपुर के इंद्र कुमार तिवारी को सोशल मीडिया पर खुशी तिवारी नाम की लड़की से प्यार हुआ, लेकिन वो असल में साहिबा बानो थी। शादी के बाद पहली ही रात पर साहिबा ने पति का कत्ल कर दिया।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
wife kill husband
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जबलपुर के रहने वाले इंद्र कुमार तिवारी की शादी की चाहत ने उन्हें दर्दनाक मौत दे दी। सरकारी कर्मचारी किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं लगती। 45 साल के इंद्र कुमार की हत्या की कहानी सामने आने के बाद पुलिस भी चौंक गई। ये महज हत्या नहीं थी, बल्कि एक फर्जी शादी, धोखा और उनकी प्रॉपर्टी हड़पने की पूरी स्क्रिप्ट थी, जो किसी वेब सीरीज की कहानी जैसी लगती है। साहिबा ने ये साजिश अपने पति असल पति कौशल के साथ मिलकर रची।

साहिबा ने खुशी तिवारी नाम बताया

साहिबा ने खुद को ब्राह्मण जाति की लड़की दिखाने के लिए खुशी तिवारी नाम से फर्जी आधार कार्ड (Fake Aadhaar Card) बनवाया। यही नहीं, सोशल मीडिया पर खुशी तिवारी के नाम से एक फेक अकाउंट भी बनाया और इंद्र से बातचीत शुरू कर दी। धीरे-धीरे इंद्र और खुशी की बातचीत गहराने लगी। नंबर एक्सचेंज हुए। साहिबा ने अपने पति कौशल को अपना भाई बताकर इंद्र से मिलवाया। विश्वास इस कदर जमाया गया कि इंद्र ने अपने भाई से भी इस रिश्ते की बात कर ली।

जबलपुर से गोरखपुर शादी के लिए आया इंद्र

खुशी और उसके पति ने साजिश के तहत शादी का वादा करके इंद्र को गोरखपुर बुला लिया। शादी की तारीख 4 जून तय की गई। दोनों ने गोरखपुर के एक होटल में सिंदूर डालकर फर्जी शादी (Fake Marriage) का नाटक किया गया। इंद्र को यकीन दिला दिया गया कि वह अब दूल्हा बन गया है।

सुहागरात पर पनीर राइस में नींद की गोलियां मिलाईं

शादी के कुछ घंटों बाद ही हत्या की स्क्रिप्ट शुरू हुई। सुहागरात पर ही साहिबा और उसके पति कौशल समसुद्दीन ने इंद्र को पनीर राइस में नींद की गोलियां (Sleeping Pills) खिला दीं। जैसे ही वह बेहोश हुआ, उसे गाड़ी में डालकर कुशीनगर जिले के सुकरौली क्षेत्र में ले गए।

बेहोश इंद्र कुमार को सुकरौली के मझना नाला के पास ले जाकर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी गई। शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया और साथ लाए गए जेवर और नकदी लेकर आरोपी फरार हो गए। 

फोन से बनी रही एक्टिव, ताकि परिजनों को शक न हो

हत्या के बाद साहिबा बानो इंद्र का मोबाइल खुद चलाती रही। परिवारवालों से बात करती रही ताकि किसी को शक न हो। इंद्र के घरवालों को कुछ गड़बड़ लगी और उन्होंने जबलपुर थाने में गुमशुदगी (Missing Report) दर्ज करवा दी।

इस बीच कुशीनगर पुलिस को एक अज्ञात शव मिला। पुलिस ने शव मिलने के बाद जांच तेज की। तीन विशेष टीमों को लगाया गया। मृतक की पहचान जबलपुर के पड़वार गांव निवासी इंद्र कुमार तिवारी (45) के रूप में हुई। गुमशुदगी की रिपोर्ट से भी पहचान में मदद मिली।

Kushinagar murder
Caption

18 एकड़ जमीन पर थी नजर

वायरल वीडियो में इंद्र ने कहा था कि उसके पास 18 एकड़ जमीन है लेकिन विवाह नहीं हो पा रहा। इसी से लालच जागा। साहिबा और कौशल ने प्लान तैयार किया – पहले प्यार, फिर फर्जी शादी और अंत में हत्या। 

शादी के अगले दिन आरोपियों ने इंद्र से संपत्ति को लेकर हलफनामा (Affidavit) भी बनवाया। उसके बाद प्लान के अनुसार हत्या कर दी गई। यह सब इतना शांतिपूर्वक किया गया कि किसी को भनक तक नहीं लगी।

पुलिस ने किया पूरी साजिश का खुलासा

पुलिस ने साहिबा बानो उर्फ खुशी तिवारी, उसके पति कौशल और साथी समसुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से इंद्र का आधार कार्ड, नकदी, जेवर, और अन्य सबूत बरामद किए गए। पूछताछ में साहिबा ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर उन्होंने पूरी योजना बनाई थी।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

पति की हत्या | पत्नी ने की पति की हत्या | MP News | Kushinagar

MP News सरकारी कर्मचारी जबलपुर गोरखपुर पत्नी ने की पति की हत्या पति की हत्या Kushinagar