दो साल में 3.5 लाख लाड़ली बहनें हुईं कम, समग्र पोर्टल से कट रहे नाम

लाड़ली बहना योजना में समग्र पोर्टल से नाम डिलीट होने की समस्या सामने आई है। कलेक्टरों ने इस मामले में शिकायत की है। जिस पर महिला बाल विकास ने जांच कराने की बात कही है।

author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
ladli behena yojna in mp
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना (Laadli Behna Yojana) को लेकर विपक्ष ने लगातार सवाल उठाए हैं। विपक्ष का कहना है कि इस योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली आर्थिक सहायता में कोई स्थिरता नहीं है। इसके अलावा, नई लाभार्थियों को योजना से नहीं जोड़ा जा रहा है और योजना के लाभार्थियों की संख्या में लगातार कमी हो रही है।

लाड़ली बहना योजना की राशि पर उठ रहे सवाल

विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली राशि में कोई वृद्धि नहीं हुई है। योजना की शुरुआत में एक हजार रुपए प्रति माह देने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब तक इसे बढ़ाकर 3 हजार रुपए तक नहीं किया गया है। इस पर विपक्षी दलों ने सरकार पर सवाल उठाए हैं कि वे चुनाव के दौरान इसे बढ़ाने का वादा क्यों नहीं निभा पाए।

नेता प्रतिपक्ष का सवाल

दरअसल, लाड़ली बहना योजना में कम हो रही बहनों को लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि बहनों के वोट लेकर सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने धोखा किया है। वादा 3 हजार रुपए देने का किया। लेकिन, ढाई साल में ढाई सौ रुपए बढ़ाए। नई बहनें जुड़ नहीं रहीं, हितग्राहियों की संख्या लगातार कम की जा रही है। ये धोखेबाजी कलेक्टरों के पत्रों से भी साबित हो गई है। 

यह खबर भी पढ़ें...आज 1.27 करोड़ बहनों को मिली सौगात, लाड़ली बहना योजना का पैसा हुआ ट्रांसफर

समग्र पोर्टल में गड़बड़ी, लाखों महिलाएं प्रभावित

वहीं समग्र पोर्टल (Samagra Portal) में डाटा में गड़बड़ी की भी जानकारी सामने आई है। आरोप है कि पोर्टल से लाड़ली बहन योजना की लाभार्थी महिलाओं के नाम डिलीट किए जा रहे हैं। इसके अलावा, आधार (Aadhaar) को समग्र पोर्टल से डीलिंक (unlink) किया जा रहा है, जिससे महिलाएं हर महीने मिलने वाली आर्थिक सहायता से वंचित हो रही हैं।

कलेक्टरों ने अधिकारियों से की शिकायत

आपको बता दें कि आगर मालवा (Agar Malwa) और बैतूल (Betul) के कलेक्टरों ने इस समस्या को लेकर एमपी इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MP Electronic Development Corporation) को पत्र लिखा है। कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने आगर मालवा जिले में 58 महिलाओं के नाम समग्र से डिलीट होने की जानकारी दी है। जबकि बैतूल जिले में 169 महिलाओं के नाम डिलीट किए गए हैं।

यह खबर भी पढ़ें...लाड़ली बहना योजना की 21वीं किस्त का इंतजार खत्म, खाते में जल्दी आएंगे 1250 रुपए

महिला बाल विकास विभाग का जवाब

महिला बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) का कहना है कि योजना में 60 साल तक की महिलाएं ही पात्र हैं। जो महिलाएं उम्र सीमा पार कर रही हैं या जिन्होंने स्वेच्छा से योजना का लाभ छोड़ दिया है, वे योजना से बाहर हो रही हैं। महिला बाल विकास विभाग के मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि पहले कुछ ऐसे मामले संज्ञान में आए थे। वहां सुधार भी करा लिया गया था। अभी जिन जिलों से ऐसी शिकायतें आई होंगी। वहां भी जांच कराकर सुधार कराएंगे। बैतूल, आगर की भी जांच करा लेंगे। 

यह खबर भी पढ़ें...लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए E-KYC जरूरी, महिलाओं को हो रही परेशानी

योजना में 3 लाख 56 हजार महिलाएं हुई कम

अब आइए एक नजर लाड़ली बहना योजना पर डालते हैं। दरअसल, जून 2023 में योजना की पहली किश्त महिलाओं के खातों में पहुंची । एक महीने में करीब 17 हजार महिला हितग्राही बढ़ीं। सितंबर में लाड़ली बहनों की संख्या सबसे ज्यादा 1 करोड़ 30 लाख 78 हजार 314 पर पहुंच गई। लेकिन सितंबर 2023 से लेकर फरवरी 2025 की हितग्राहियों के आंकड़ों को देखें तो करीब 3 लाख 56 हजार महिलाएं लाड़ली बहना योजना से कम हुई हैं।

सालमहीनालाड़ली बहना हितग्राही (संख्या)
2023जून1,24,75,745
2023जुलाई1,24,92,775
2023अगस्त1,24,92,609
2023सितंबर1,30,78,314
2023अक्टूबर1,30,72,101
2023नवम्बर1,30,66,277
2023दिसम्बर1,30,68,700
2024जनवरी1,29,20,380
2024फरवरी1,29,09,351
2024मार्च1,29,06,321
2024अप्रैल1,28,91,467
2024मई1,28,89,920
2024जून1,28,89,492
2024जुलाई1,28,99,107
2024अगस्त1,29,06,196
2024सितंबर1,29,03,702
2024अक्टूबर1,29,00,199
2024नवम्बर1,28,96,102
2024दिसम्बर1,28,90,394
2025जनवरी1,27,25,510
2025फरवरी1,27,22,188

लाड़ली बहना योजना की अपात्र महिलाएं ये हैं

  • आयकर दाता परिवार (Income Tax Payer Family)
  • सरकारी नौकरी वाले परिवार (Government Job Holding Family)
  • उपक्रम, मंडल में नियमित, स्थाईकर्मी, संविदा कर्मी, रिटायरमेंट के बाद पेंशन धारी 
  • पूर्व सांसद, पूर्व विधायक
  • केन्द्र और राज्य सरकार के निगम, बोर्ड, मंडल के अध्यक्ष, संचालक, सदस्य 
  • स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधि (पंच और उपसरपंच को छोड़कर) 
  • संयुक्त रूप से परिवार में पांच एकड़ से ज्यादा जमीन वाले परिवार 
  • चार पहिया गाड़ी वाले परिवार (ट्रैक्टर सहित) 
  • ऐसी महिला जो केन्द्र और राज्य सरकार की किसी योजना से एक हजार रुपए से ज्यादा प्रतिमाह ले रही हो

ये महिलाएं लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र?

  • मध्य प्रदेश की रहने वाली और शादीशुदा हो
  • योजना में विधवा, तलाकशुदा महिलाएं भी शामिल 
  • जिनकी उम्र इस साल यानी 1 जनवरी को 23 साल पूरी हो चुकी हो
  • उम्र 60 साल से कम हो

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News शिवराज सिंह चौहान एमपी कांग्रेस लाड़ली बहना योजना MP निर्मला भूरिया मंत्री मध्य प्रदेश सरकार उमंग सिंघार मध्य प्रदेश समाचार महिला बाल विकास विभाग मप्र CM डॉ. मोहन यादव