लाडली बहना योजना पर सियासी घमासान शुरू, पटवारी बोले- अंधेर नगरी, मुखिया मौन

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और बीजेपी सरकार पर लाडली बहना योजना को लेकर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार केवल चुनावी वादे कर रही है और बहनों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। पटवारी का कहना है कि मुख्यमंत्री ने 10 फरवरी को सार्वजनिक मंच से इस योजना के तहत महिलाओं को 3000 रुपए देने की बात कही थी, लेकिन अब तक इस वादे पर कोई अमल नहीं हुआ है।  

अन्य राज्यों में महिलाओं को मिल रही आर्थिक सहायता

जीतू पटवारी ने आंकड़ों के साथ दावा किया कि अन्य राज्यों में महिलाओं को अधिक आर्थिक सहायता दी जा रही है। महाराष्ट्र में 1500  रुपए, हरियाणा में 2100 रुपए और अब दिल्ली में 2500 रुपए की मदद दी जाएगी है। वहीं, कर्नाटक, तेलंगाना और झारखंड में भी महिलाओं को 2000 से 2500  रुपए तक की आर्थिक सहायता मिल रही है। लेकिन मध्य प्रदेश की सरकार ने अभी तक अपने ही वादे को पूरा नहीं किया है, जिससे लाखों महिलाओं में निराशा है।  

बजट सत्र में उठेगा मुद्दा, कांग्रेस ने दी चेतावनी

 कांग्रेस ने ऐलान किया है कि आगामी बजट सत्र में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया जाएगा। जीतू पटवारी ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री अपने वादे पर कायम हैं, तो 10 मार्च को शुरू हो रहे बजट सत्र में 3000 रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने साफ किया कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि बीजेपी सरकार ने केवल चुनाव जीतने के लिए महिलाओं को आश्वासन दिया था और अब उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया है।  

'अंधेर नगरी, मुखिया मौन' – पटवारी का सरकार पर हमला  

जीतू पटवारी ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में अंधेर नगरी और मौन मुखिया का शासन चल रहा है। पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव से जवाब मांगा कि मध्य प्रदेश की बहनों को 3000 रुपए क्यों नहीं दिए जा सकते, जब अन्य राज्यों में महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जा रही है।  

कांग्रेस करेगी आंदोलन, सड़कों से सदन तक उठेगी आवाज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मांग की कि वे अपने वादे को पूरा करें और तत्काल 3000 रुपए प्रतिमाह की घोषणा करें। वहीं कांग्रेस ने चेतावनी भी दी कि यदि सरकार ने इस मुद्दे पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया, तो कांग्रेस प्रदेशभर में महिला विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेगी। 

FAQ

1. लाडली बहना योजना क्या है?  
लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एक आर्थिक सहायता योजना है, जिसमें महिलाओं को प्रतिमाह आर्थिक सहायता देने का वादा किया गया है।  
2. कांग्रेस ने लाडली बहना योजना को लेकर क्या आरोप लगाए हैं? 
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी का कहना है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 3000 रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया था, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया है।  
3. अन्य राज्यों में महिलाओं को कितनी आर्थिक सहायता मिल रही है? 
अन्य राज्यों में महिलाओं को 1500 से 2500 रुपए तक की सहायता मिल रही है, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने अब तक इस योजना का विस्तार नहीं किया है।  

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

 

मध्य प्रदेश क्या है लाडली बहना योजना MP News बीजेपी CONGRESS मध्य प्रदेश सरकार योजना Political News madhya pradesh budget Jitu Patwari लाडली बहना योजना मोहन यादव