/sootr/media/media_files/2025/03/04/LnYGKKFMXjDD8qNugYkJ.jpg)
मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार केवल चुनावी वादे कर रही है और बहनों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। पटवारी का कहना है कि मुख्यमंत्री ने 10 फरवरी को सार्वजनिक मंच से इस योजना के तहत महिलाओं को 3000 रुपए देने की बात कही थी, लेकिन अब तक इस वादे पर कोई अमल नहीं हुआ है।
अन्य राज्यों में महिलाओं को मिल रही आर्थिक सहायता
जीतू पटवारी ने आंकड़ों के साथ दावा किया कि अन्य राज्यों में महिलाओं को अधिक आर्थिक सहायता दी जा रही है। महाराष्ट्र में 1500 रुपए, हरियाणा में 2100 रुपए और अब दिल्ली में 2500 रुपए की मदद दी जाएगी है। वहीं, कर्नाटक, तेलंगाना और झारखंड में भी महिलाओं को 2000 से 2500 रुपए तक की आर्थिक सहायता मिल रही है। लेकिन मध्य प्रदेश की सरकार ने अभी तक अपने ही वादे को पूरा नहीं किया है, जिससे लाखों महिलाओं में निराशा है।
• CM ने बीती 10 फरवरी को देवास में कहा था, "अभी लाड़ली बहनों को ₹1250 दे रहे हैं। बहनों, तुम चिंता मत करना! धीरे-धीरे कर यह राशि ₹3000 होने वाली है! हम आपके खाते में आगे चलकर 3000 रुपए डालेंगे!"
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) March 3, 2025
• योजना लॉन्च हुए 2 साल हो चुके हैं, कई बार @BJP4MP सरकार योजना की राशि बढ़ाने…
बजट सत्र में उठेगा मुद्दा, कांग्रेस ने दी चेतावनी
कांग्रेस ने ऐलान किया है कि आगामी बजट सत्र में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया जाएगा। जीतू पटवारी ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री अपने वादे पर कायम हैं, तो 10 मार्च को शुरू हो रहे बजट सत्र में 3000 रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने साफ किया कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि बीजेपी सरकार ने केवल चुनाव जीतने के लिए महिलाओं को आश्वासन दिया था और अब उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया है।
'अंधेर नगरी, मुखिया मौन' – पटवारी का सरकार पर हमला
जीतू पटवारी ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में अंधेर नगरी और मौन मुखिया का शासन चल रहा है। पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव से जवाब मांगा कि मध्य प्रदेश की बहनों को 3000 रुपए क्यों नहीं दिए जा सकते, जब अन्य राज्यों में महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जा रही है।
कांग्रेस करेगी आंदोलन, सड़कों से सदन तक उठेगी आवाज
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मांग की कि वे अपने वादे को पूरा करें और तत्काल 3000 रुपए प्रतिमाह की घोषणा करें। वहीं कांग्रेस ने चेतावनी भी दी कि यदि सरकार ने इस मुद्दे पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया, तो कांग्रेस प्रदेशभर में महिला विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेगी।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक