/sootr/media/media_files/azV7IfFc9Q2dwF4EN6Kd.jpg)
मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए बुरी खबर है। लाड़ली बहनों को मिल रही 1250 रुपए की राशि में फिलहाल कोई बढ़ोत्तरी नहीं होगी। इसके अलावा प्रदेश की नई लाड़ली बहना दो अभी 18 साल की हुई है, वो अभी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकती है। महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी है।
20 अगस्त से नए पंजीयन बंद
लाड़ली बहना योजना में 20 अगस्त 2023 से नए पंजीयन बंद हैं। दरअसल विधायक प्रताप ग्रेवाल ने दूसरा सवाल पूछा कि 20 अगस्त के बाद जो महिलाएं योजना में लाभ की पात्र होगी, क्या उन्हें राशि दी जाएगी ?
इसके जवाब में मंत्री निर्मला भूरिया ने बताया कि योजना में पंजीयन की निरंतरता होना कानूनी बाध्यता है। उन्होंने कहा कि ये एक स्थिर योजना है, लेकिन पंजीयन की प्रक्रिया चरणबद्ध रखी गई है। जून 2023 में इसकी 1.25 करोड़ हितग्राही थी। सर्वाधिक हितग्राही 1.31 करोड़ सितंबर-अक्टूबर 2023 में रहे। वहीं, जून 2024 में हितग्राही 1.29 करोड़ रह गए।
फिलहाल नहीं बढ़ेगी लाड़ली बहना की राशि
लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को 1250 रु. के हिसाब से ही बजट प्रावधान किया गया है। यानी फिलहाल राशि नहीं बढ़ने वाली है।