इंदौर में उद्योगपतियों और अमीरों को हनी ट्रैप ( honey trap ) में फंसाकर करोड़ों रुपए की वसूली करने वाली लेडी गैंग का खुलासा हुआ है।
दो दिन पहले पलासिया थाने में इसी गैंग की एक महिला ने उद्योगपति सतीश मित्तल के बेटे सेजल मित्तल को झूठे केस में फंसाकर दो करोड़ की उगाही की कोशिश की। केस दर्ज करने के बाद 50 लाख की मांग की।
इन सभी का खुलासा उद्योगपतियों ने पुलिस को कर दिया। पुलिस की जांच हुई और इसमें पूरी गैंग का काला चिट्ठा सामने आया।
मशहूर लेडी डॉन सपना साहू की है गैंग
यह गैंग मशहूर लेडी डॉन सपना साहू की है। इसमें उद्योगपति पर केस दर्ज कराने वाली महिला के पति के साथ ही उसेक चाचा ससुर, नीरज, शुभम और राधे पहलवान शामिल है। इनके खिलाफ टीआई पलासिया मनीष मिश्रा ने केस दर्ज कर लिया है।
2 करोड़ की वसूली की थी कोशिश
मित्तल को फंसाने की साजिश साहू और संबंधित महिला ने की थी। दोनों के मोबाइल के चर्चा के स्क्रीन शॉट है। इसमें साहू ने कहा था कि इसे फंसाकर दो करोड़ रुपए वसूल लेंगे। इसके बाद सपना ने महिला की दोस्ती मित्तल से कराई। सपना ने ही नीज और राधे से इसकी रेकी कराई। केस दर्ज कराने से पहले कोशिश थी कि रात को दबिश देकर उद्योगपति से दो करोड़ रुपए वसूलेंगे, लेकिन मित्तल महिला को दिन में ही छोड़ने चला गया तो आरोपियों ने बिफर कर उस पर हमला कर दिया। जब वह तिलकनगर में केस दर्ज कराने के लिए जाने लगा तो इधर महिला ने पलासिया थाने में झूठा केस दर्ज करा दिया।
AIMP ने खोला मोर्चा, मंत्री विजयवर्गीय ने की मदद
पलासिया थाने में केस दर्ज होने के बाद ही एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मप्र ( एआईएमपी AIMP ) के अध्यक्ष योगेश मेहता, पीड़ित उद्योगपति के पिता सतीश मित्तल व अन्य उद्योगपतियों की बैठक हुई।
इसमें सभी सच्चाई जानने के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से बात की, उन्होंने इसमें पुलिस को सही से जांच करने के लिए कहा। मेहता व उनकी टीम ने मिलकर इस गैंग की जानकारी जुटाई और टीआई को बताई।
टीआई ने भी महिला और उसके पति को बात करने के लिए बुलाया और मोबाइल की जांच की तो इसमें सपना साहू की पूरी साजिश का खुलासा हो गया। इसके बाद मित्तल के पिता सतीश मित्तल की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार रात को केस दर्ज कर लिया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक