पटवारी और ग्रामीणों के बीच जबरदस्त हंगामा, DG की कार पर किया पथराव

राजधानी भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र के बरखेड़ा सालम गांव में शनिवार दोपहर जमीन के सीमांकन को लेकर एक गंभीर विवाद हुआ। इस दौरान ग्रामीणों ने स्पेशल डीजी शैलेश सिंह की कार पर पथराव किया।

author-image
Raj Singh
New Update
shailesh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजधानी भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र के बरखेड़ा सालम गांव में शनिवार दोपहर जमीन के सीमांकन को लेकर एक गंभीर विवाद हुआ। इस दौरान ग्रामीणों ने स्पेशल डीजी शैलेश सिंह की कार पर पथराव किया। घटना में एक किसान की पत्नी ने गुस्से में आकर जहर भी खा लिया।

जमीन की नपती पर हुआ विवाद

पुलिस सुधार सेल के स्पेशल डीजी शैलेश सिंह ने बताया कि उनके दामाद की जमीन का सीमांकन होना था। पटवारी ने इस मामले में दूसरे पक्ष को एक नोटिस जारी किया था, जिससे विवाद शुरू हो गया।

पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया

हंगामे की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। बाद में डीजी शैलेश सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, जिसके बाद मामला शांत हुआ।

जमीन के रिकॉर्ड में गड़बड़ी का मामला

टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि विवाद की वजह जमीन के बंदोबस्त में गड़बड़ी थी। किसान के भाई ने बिना बताए उसकी भूमि बेच दी थी, जिससे रिकॉर्ड में गड़बड़ी हुई। यह मामला पहले ही एसडीएम कार्यालय में चल रहा था।

पुलिस पर आरोप और महिलाओं का विरोध

घटना के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन और डीजी के दामाद के खिलाफ नारेबाजी की और आरोप लगाया कि पुलिस ने वर्दी का रौब दिखाया। इस बीच कई महिलाएं हंसिया लेकर पहुंच गईं, और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। पुलिस को ग्रामीणों को अलग करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

डीजी के दामाद का बयान

डीजी सिंह के दामाद गगन गुप्ता ने कहा कि विवाद पटवारी अजय के भड़काने से बढ़ा। गगन ने यह भी बताया कि 2023 में उसने यह जमीन खरीदी थी और सभी दस्तावेज उसके नाम पर हैं। हालांकि, विक्रेता परिवार से जमीन को लेकर कोई विवाद नहीं था।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News टीआई नीरज वर्मा MP स्पेशल डीजी शैलेश सिंह मध्य प्रदेश पुलिस प्रशासन भोपाल पुलिस प्रशासन मध्य प्रदेश समाचार