भूमाफिया दीपक मद्दा की जमानत अपील से जस्टिस ने खुद को अलग कर दूसरी बेंच में किया रेफर

भूमाफिया दीपक मद्दा की जमानत अपील 20 जुलाई को जस्टिस सुबोध अभ्यंकर की कोर्ट में लगा था। केस सुनवाई पर आता उसके पहले ही इसे दूसर कोर्ट में रेफर करने की बात हो गई। 

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
भूमाफिया दीपक मद्दा
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भूमाफिया दीपक मद्दा उर्फ दीपक जैन ईडी में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में दर्ज केस में जेल में हैं। इस केस को लेकर मद्दा ने जमानत याचिका दायर की थी जो ईडी की स्पेशल कोर्ट से खारिज हो गई और अब यह केस हाईकोर्ट इंदौर खंडपीठ में आया है। लेकिन सुनवाई के पहले ही इस केस में बड़ी घटना हो गई। 

सुनवाई के दिन जस्टिस ने खुद को अलग कर लिया

मद्दा की जमानत अपील 20 जुलाई को जस्टिस सुबोध अभ्यंकर की कोर्ट में लगा था। केस सुनवाई पर आता उसके पहले ही इसे दूसर कोर्ट में रेफर करने की बात हो गई। अगले दिन जब लिखित में जस्टिस ने आदेश जारी किया इसमें यही लिखा कि- मामले को एक सप्ताह के बाद किसी अन्य बेंच के सामने सूचीबद्ध किया जाए, जिसमें मैं जस्टिस के रूप में नहीं रहूंगा। 

अब 29 जुलाई को होगी शिफ्ट

इस आदेश के साथ ही अब मामले को 29 जुलाई को सुनवाई के लिए रख दिया गया। अब इसमें अगली बेंच किनकी होगी वह तय होगा और इसे 29 जुलाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा।

इन कारणों से सामान्य तौर पर करते हैं अलग

जानकारों के अनुसार सामान्य तौर पर जस्टिस खुद को तब अलग करते हैं, जब सामने वाला पक्षकार उनकी पहचान हो, या फिर कभी उनके पक्षकार के लिए उन्होंने वकालत की हो और केस लड़ा हो। इसके अलावा भी जस्टिस अपने वयक्तिगत कारणों के चलते किसी केस से हटा सकते हैं। यह सभी केस को शुद्ध रखने के लिए होता है, जिससे किसी भी प्रक्रिया पर कोई सवाल खड़ा नहीं कर सकें। 

दो से 20 जुलाई के बीच ही कुछ संज्ञान में आया

यह केस 14 मई से रजिस्टर्ड हुआ है। इसमें इसके पहले जस्टिस पीएन सिंह सुनवाई कर रहे थे और फिर दो जुलाई को यह केस जस्टिस अभ्यंकर की कोर्ट में लगा। इस दौरान पक्षकार ने दो सप्ताह का समय मांगा और अगली सुनवाई इसके बाद 20 जुलाई रखी गई।

लेकिन सुनवाई वाले दिन ही एक लाइन का आदेश कर इसे अन्य बेंच के लिए रैफर कर दिया गया। यानी संभव है कि बेंच के संज्ञान में दो जुलाई से 20 जुलाई के बीच कुछ जानकारी आई हो, इसके बाद केस की शुद्धता के लिए जस्टिस ने खुद को अलग किया हो। ऐसा नहीं होने पर यह केस दो जुलाई को ही शिफ्ट किया जा सकता था।

अक्टूबर 2023 में रद्द हो चुकी है जमानत

अक्टूबर 2023 में भूमाफिया मद्दा ने ईडी मामले में जमानत के लिए याचिका लगाई थी, जिसे विशेष कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद वह हाईकोर्ट में पहुंचा है। इसमें अभी सुनवाई के दौर जारी है। यहां भी मद्दा ने मेडिकल रीजन दिया है और साथ ही कहा है कि एक साल से ईडी के केस में वह जेल में हैं, सारी पूछताछ हो चुकी है। 

ईडी ने मद्दा पर तीन सोसायटी में यह घोटाले बताए

  • ईडी ने बताया कि आरोपी (मद्दा) ने जमीन घोटाले कर 6.40 करोड़ की संपत्तियां खरीदी। उसने मजदूर पंचायत, देवी अहिल्या श्रमिक कामगार और कल्पतरू सोसायटी में घोटाला किया।
  • इसमें नसीम हैदर, केशव नाचानी (हनी), ओमप्रकाश धनवानी (टनी), दीपेश जैन व अन्य शामिल रहे और ईडी में इन सभी के बयान हो चुके हैं। 
  • मजदूर पंचायत में नसीम हैदर की मदद से मद्दा ने हनी और टनी को ढाई-ढाई एकड़ जमीन दो-दो करोड़ रुपए में बेची, लेकिन इसकी बाजार कीमत 25 करोड़ रुपए थी। इस जमीन के बेचने के लिए आई राशि 54 लाख अपने खाते में डलवाई।
  • देवी अहिल्या में रणवीर सिंह सूदन के साथ मिलकर यहां की चार एकड़ जमीन का सौदा सिम्पलेक्स कंपनी के नाम पर चार करोड़ में किया। इसमें से 20 चेक दिए, लेकिन केवल 9 चेक से 1.80 करोड़ रुपए का ही भुगतान किया और 2.20 करोड़ रुपए संस्था को दिए ही नहीं।
  • कल्पतरू सोसायटी के संस्था अध्यक्ष प्रकाश गिरी के साथ सौदा किया, इसमें हिना पैलेस में 21 हजार वर्गफीट जमीन पर 50 हजार सुपर बिल्डअप बनाकर संस्था सदस्यों को फ्लैट 15 साल में बनाकर देने का करार हुआ। इसके लिए पांच करोड़ से ज्यादा राशि ली। बाद में इसमें से केवल 70 लाख रुपए राशि ही संस्था को लौटाई। अपने पास उसने 4.31 करोड़ रुपए रख लिए।
  • इस 4.31 करोड़ रुपए में से उसने बिचौली मर्दाना में संपत्ति ली और रिश्तेदार अशोक पिपाड़ा के नाम पर शिफ्ट कर दी।
  • वहीं 1.88 करोड़ रुपए उसने समाता रियलिटी में लगाए। 
  • ईडी ने बताया कि करोड़ों कीमत की संपत्ति अटैच की जा चुकी है। जमानत का अधिकार नहीं है। 

कल्पतरू घोटाले में क्राइम ब्रांच में दर्ज केस में जमानत

मद्दा 3 अप्रैल 2023 में कल्पतरू गृह निर्माण सोसायटी में 4.89 करोड़ रुपए के घोटाले में गिरफ्तार हुआ था। यह एफआईआर सहकारिता विभाग की शिकायत पर क्राइम ब्रांच इंदौर में दर्ज हुई थी। इसी बीच ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच की और 3 मई 2023 को जेल से ही उसकी सुपुर्दगी ली और पूछताछ की।

कल्पतरू मामले में इंदौर हाईकोर्ट ने सहकारी समितियों के जमीन घोटाले में उस पर भूमाफिया अभियान के तहत आधा दर्जन एफआईआर हुई थी। इसके बाद प्रशासन ने रासुका लगाई और जेल भेजा लेकिन रासुका रद्द होने पर वह जेल से बाहर आया। इसी दौरान क्राइम ब्रांच में दर्ज हुई कल्पतरू घोटाले की एफआईआर में गिरफ्तार हो गया। अब इस मामले में बेल हुई है र ईडी का केस अभी बाकी है। 

हाईकोर्ट ने एक लाख के मुचलके पर दी जमानत

हाईकोर्ट ने कल्पतरू मामले में जमानत कि लिए एक लाख का मुचलका भराने के आदेश दिए हैं। साथ ही कहा है कि जब भी ट्रायल कोर्ट में कार्रवाई होगी, उसे पेश होना है। जांच में सभी तरह का सहयोग देना होगा। 

भूमाफिया मद्दा

शासन ने बताया आदतन अपराधी

उधर शासन पक्ष की ओर से जमानत का विरोध किया गया और कहा गया कि यह आदतन अपराधी है। इस पर कई तरह के जमीन घोटाले के केस है।

कल्पतरू संस्था में जब सब आडिटर सुरेश भंडारी द्वार जांच की गई तो इसमें 4.89 करोड़ का घोटाला निकला, इसमें आरोपी मुख्य आरोपी था। उनके साथ सह आरोपी में कमलेश जैन, सन्नी जायसवाल, जितेंद्र पटेल, सुभाष पाटीदार, मिलन गिरी, दर्शन मेहता, चंदा. जितेंद्र पाटिल, मधु खांता भी है।

sanjay gupta

thesootr links


  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

जस्टिस सुबोध अभ्यंकर भूमाफिया दीपक मद्दा इंदौर भूमाफिया दीपक मद्दा