लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से महंत को जान से मारने धमकी, FIR दर्ज

मध्य प्रदेश के छतरपुर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। यह धमकी महंत भगवानदास वैष्णव दी गई है। मामले में महंत ने पुलिस से शिकायत की है। जानें पूरा मामला

author-image
Vikram Jain
New Update
lawrence bishnoi gang threat mahant bhagwandas chhatarpur

बिश्नोई गैंग के नाम से जान से मारने की धमकी। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के छतरपुर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। यहां यह धमकी निर्मोही अखाड़े के महंत भगवान दास को दी गई है। अब मामले में महंत भगवानदास वैष्णव ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। महंत ने मंदिर से निकाले गए एक पुजारी पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के नाम से धमकाने का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश और जांच शुरू कर दी है।

जानें पूरा मामला

निर्मोही अखाड़े के महंत भगवानदास वैष्णव ने पुलिस से शिकायत में बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पोस्ट से जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया। उन्होंने बताया कि आरोपी और कोई नहीं मंदिर का एक पुजारी है। जिसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। महंत का कहना है कि उन्होंने पुजारी को मंदिर से हटा दिया था, उसके बाद से ही पुजारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर उन्हें धमकियां दे रहा है।

महंत ने पुजारी प्रतिश को हटाया था

जानकारी के मुताबिक महंत भगवानदास वैष्णव वार्ड नंबर 5 टोरिया मोहल्ला के निवासी हैं। जो 35 वर्षों से जानराय टौरिया मंदिर के महंत के रूप में कार्य कर रहे हैं। उनके कार्य क्षेत्र में 12 मंदिर आते हैं, इसी में से एक धनुषधारी मंदिर में बांदा निवासी प्रतिश त्रिपाठी को महंत बनाया गया था, जिसे उसने गंदगी और अभद्रता के कारण हटा दिया था। महंत भगवानदास वैष्णव के अनुसार, महंत रहते हुए प्रतिश त्रिपाठी के द्वारा मंदिर में महिलाओं से अभद्रता की गई है, साथ ही पुरुष भक्तों के साथ गाली गलौज की गई। इस व्यवहार के कारण पुजारी प्रतिश को मंदिर से हटा दिया था।

बिश्नोई गैंग के नाम से दी गई धमकी

महंत भगवानदास वैष्णव के फैसले से नाराज होकर प्रतिश त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य होने का दावा करते हुए भगवानदास को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद से वह लगातार भगवानदास को फोन पर धमकी देकर परेशान कर रहा था। अब परेशान भगवान दास महाराज ने सिटी कोतवाली थाने में पुजारी प्रतिश की शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

15 दिन में कुछ बड़ा होने वाला... 

महंत भगवानदास ने शिकायत में यह भी बताया कि मंदिर से हटाने के बाद प्रतिश त्रिपाठी मंदिर के लेखा-जोखा रजिस्टर समेत  मंदिर की दुकानों का 40 हजार रुपयों का किराया लेकर भाग निकला है। अब वह फोन से मुझे जान से खत्म करने की धमकी दे रहा है। धमकाते हुए वह कहता है कि वह अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बन चुका है।  15 दिन में कुछ बड़ा होने वाला है। यह भी कहा गया कि लॉरेंस बिश्नोई से मरवा दूंगा। उन्होंने कहा कि पहले भी एक महंत की हत्या की जा चुकी है।

आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

महंत भगवानदास ने गंभीर मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाना में दर्ज कराई, और पुलिस ने FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की जांच जारी है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि महंत भगवानदास की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है और कानून के तहत आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग Mahant Bhagwandas Vaishnav महंत भगवानदास वैष्णव Lawrence Bishnoi gang जान से मारने की धमकी छतरपुर न्यूज महंत धमकी मामला Chhatarpur News