/sootr/media/media_files/psNWSGp7KYsfoLtcgICB.jpg)
एमपी में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वो आए दिन किसी ना किसी घटना की वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला है मुरैना जिले के अंबाह थानाक्षेत्र का, जहां पर बाइक सवार तीन बदमाश हाथी गड्ढा स्थित अंग्रेजी की शराब दुकान ( liquor shop ) पर पहुंचे। यहां पर पहले बदमाशों ने ठंडी बीयर मांगी। बीयर न मिलने पर बदमाशों ने अंग्रेजी शराब की दुकान पर फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सेल्समैन विनोद शिवहरे को निशाना बनाते हुए की फायरिंग की। हालांकि सेल्समैन विनोद शिवहरे ने फ्रीज के पीछे छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई ।
फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद
जब बदमाशों ने फायरिंग की उस वक्त दुकान में विनोद समेत तीन लोग मौजूद थे। तीनों फायरिंग के बाद जान बचाकर भागे। इसके बाद बदमाश ने दुकान बाहर गाली-गलौज करते हुए भाग निकले। फायरिंग की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
मुरैना : ठंडी बीयर नहीं देने पर की फायरिंग,जान बचाकर भागे लोग, देखिए वीडियो
— TheSootr (@TheSootr) June 1, 2024
.
.#MorenaNews#MorenaFiring#Firing#TheSootr@SPMorena_@MPPoliceDepttpic.twitter.com/s7fYfwPjpn
आरोपियों की तलाश जारी:थाना प्रभारी
अंबाह थाना प्रभारी प्रज्ञाशील गौतम ने बताया कि ठेक पर फायरिंग की घटना की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस पहुंची है। फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर तलाश की जा रही है। बताया गया कि गुरुवार शाम भी इसी दुकान पर कुछ लोगों का स्टाफ के कर्मचारियों से विवाद हो गया था। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई थी।