पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद अचानक भोपाल क्यों आ रहे गृहमंत्री अमित शाह , रात में रुकेंगे भी, जानें क्या है प्लान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया था। इसके ठीक दूसरे दिन ही गृहमंत्री अमित शाह के आने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

author-image
Marut raj
New Update
Lok Sabha Elections 2024 Home Minister Amit Shah is coming to Bhopal द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Lok Sabha Elections 2024 :  Home Minister Amit Shah is coming to Bhopal

भोपाल. प्रदेश के राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) के रोड शो के ठीक दूसरे दिन गृहमंत्री अमित शाह भोपाल आ रहे ( Home Minister Amit Shah is coming to Bhopal ) हैं। अमित शाह भोपाल में रात रुकेंगे। वह ओडिशा के भुवनेश्वर से रात करीब साढ़े आठ बजे भोपाल आएंगे। यहां होटल ताज में रात्रि विश्राम करेंगे। शाह का भोपाल में कोई कार्यक्रम नहीं है। 

ये है भोपाल आने की वजह

गृहमंत्री अमित शाह कल यानी 26 अप्रैल 2024 शुक्रवार को गुना और राजगढ़ में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजगढ. से रोडमल नागर भाजपा प्रत्याशी हैं। अमित शाह सुबह भोपाल से हेलिकॉप्टर से गुना लोकसभा क्षेत्र के पिपरई ( जिला अशोकनगर ) पहुंचेंगे। यहां वे गुना से बीजेपी के प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। अशोकनगर की सभा के बाद वे राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के खिलचीपुर पहुंचेंगे। यहां वे बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

पुलिस अलर्ट मोड पर 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ( Union Home Minister Amit Shah ) के भोपाल में रात्रि विश्राम के चलते पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। होटल ताज जाने वाले रास्ते पर पुलिस बल तैनात किया गया है। होटल में आने-जाने वालों की बारीकी से जांच की जा रही है।

गुना - राजगढ़ में मतदान 7 मई को

मप्र में तीसरे चरण में जिन 8 सीटों पर मतदान होना है। इनमें गुना, राजगढ़ के अलावा भिंड, मुरैना, ग्वालियर, सागर, विदिशा और भोपाल में वोटिंग होगी। राजगढ़ से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह  ( Former CM Digvijay Singh ) कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

 

Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Former CM Digvijay Singh पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया Union Home Minister Amit Shah केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गृहमंत्री अमित शाह भोपाल आ रहे Home Minister Amit Shah is coming to Bhopal