लोकायुक्त कार्रवाई: पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बदले मांगी रिश्वत, गिरफ्तार

इंदौर में लोकायुक्त टीम ने स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ. अर्पित कुमार नायक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोप है कि डॉक्टर ने एक मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
lokayukta action indore
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

lokayukta action indore : लोकायुक्त टीम इंदौर ने कल्याणपुरा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ. अर्पित कुमार नायक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोप है कि डॉक्टर ने एक मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। आवेदक दिनेश मकवाना की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार को उसे पैसे लेकर स्वास्थ्य केंद्र भेजा। हालांकि, डॉक्टर को शक हो गया और उसने रिश्वत लेने से इनकार कर दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मांगे 50 हजार

दिनेश मकवाना ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि उसके भाई रमेश की 29 अक्टूबर को तालाब में डूबने से मौत हो गई थी, जिसका पोस्टमार्टम कल्याणपुरा स्वास्थ्य केंद्र में हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के लिए डॉ. अर्पित कुमार नायक ने 50 हजार रुपए मांगे थे। लोकायुक्त टीम ने दिनेश को पैसे देकर स्वास्थ्य केंद्र भेजा, लेकिन डॉक्टर को शक हो गया और उसने रिश्वत लेने से मना कर दिया।

लोकायुक्त कर रहा भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई 

लोकायुक्त टीम ने मोबाइल पर बातचीत की रिकॉर्डिंग के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की। इस मामले में लोकायुक्त टीम के डीएसपी दिनेशचंद्र पटेल, अनिरुद्ध वाधिया, इंस्पेक्टर राहुल गजभिये और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि लोकायुक्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है।

government offices will be under lokayukta police in Indore board installed to complain of Bribe ANN इंदौर में सरकारी दफ्तरों पर रहेगी लोकायुक्त पुलिस की नजर, लोगों से शिकायत करने की अपील

सार्वजनिक स्थानों पर लगाए बोर्ड

लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय का कहना है कि अगर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी आपसे रिश्वत मांगता है या कर्मचारी भ्रष्टाचार कर रहा है तो दिए गए पते पर शिकायत करें। आपको बता दें कि लोकायुक्त पुलिस अक्सर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई के कारण चर्चा में रहती है। लोकायुक्त पुलिस शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर कार्रवाई करती है। जाल बिछाकर रिश्वत लेने वाले अधिकारी या कर्मचारी को पकड़ा जाता है। अब एक बार फिर लोकायुक्त पुलिस नई पहल कर सुर्खियों में है। डीजी लोकायुक्त जयदीप प्रसाद ने जागरूकता सप्ताह के दौरान बोर्ड लगाने के निर्देश दिए थे, ताकि लोग भ्रष्टाचार की शिकायत करने के लिए आगे आ सकें। निर्देशों के बाद जगह-जगह बोर्ड लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है। अब इंदौर पुलिस सरकारी दफ्तरों पर कड़ी नजर रखेगी। लोगों को भ्रष्टाचार या रिश्वतखोरी के खिलाफ मुहिम में आगे आने का साहस मिलेगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Indore News मध्य प्रदेश लोकायुक्त कार्रवाई एमपी हिंदी न्यूज lokayukta team action