संजय गुप्ता @ INDORE. महिला सरपंच और पार्षद बन गई है लेकिन कई जगह सरपंच पति और पार्षद पति ही सक्रिय है। अब रिश्वत लेते हुए भी सरपंच पति साहब पकड़े गए हैं। वाक्या इंदौर जिले की व्यासखेड़ी ग्राम पंचायत का है, जहां सरपंच तो महिला है लेकिन उनके पति काम के बदले में रिश्वत मांग रहे हैं।
एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी
ग्राम पंचायत व्यासखेड़ी की सरपंच सुंदरबाई है। लेकिन वह घर का काम संभालती है और पति राहुल रावत पंचायत संभालते हैं। लोकायुक्त इंदौर ( Lokayukta Indore ) को फरियादी संजय तिवारी विजयनगर निवासी ने शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि तालाब से मिट्टी निकालकर खेत में डालने के लिए सरपंच पति एक लाख रुपए मांग रहा है। शिकायत के बाद लोकायुक्त ने डीएसपी पीएस बघेल की टीम बनाई और सरपंच पति को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
पत्नि को उपचार कराने अस्पताल लाया, वहीं बुलाया
डीएसपी बघेल ने बताया कि रिश्वत की राशि एक लाख रुपए थी लेकिन 95 हजार रुपए में समझौता हो गया। सरपंच पति रावत ने फरियादी को सेवाकुंज अस्पताल में रिश्वत राशि लेकर बुलाया। कारण है कि वह पत्नी को दिखाने के लिए अस्पताल लेकर आया था, फरियादी से कहा कि वहीं आ जाओ राशि दे देना। जब वह राशि ले रहा था तभी टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया।
खुद को सरपंच ही बताता था रावत
आरोपी द्वारा स्वयं को ग्राम पंचायत व्यास खेड़ी का सरपंच बताया जाता था। आवेदक की कृषि भूमि को समतल करने हेतु व्यास खेड़ी के तालाब के गहरीकरण की मिट्टी खेत में ले जाने के एवज में 1 लाख रुपए मांगे गए थे। शिकायत सत्यापन उपरांत आरोपी को 95 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया।