आमीन हुसैन@ RATLAM. जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में तालाब में मिली महिला की लाश के मामले का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी ने महिला की हत्या इसलिए कर दी थी कि महिला अपने उधारी के साढ़े तीन हजार रूपए मांग रही थी।
तालाब में शव मिलने की मिली सूचना
दरसअल 6 अगस्त 24 को पुलिस को सूचना मिली तालाब के पास मेन रोड पर किसी महिला की लाश पड़ी है। शव पहचान में नहीं आ रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाज शिनाख्त के आधार पर मृतक महिला के परिजनों को सूचना दी गई। साथ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई।
/sootr/media/post_attachments/df5f5be5-e18.png)
इसलिए कर दी हत्या
पुलिस के मुताबिक मृतक महिला लीलाबाई के आरोपी रवि से प्रेम संबंध थे। रवि ने मृतिका से 15 हजार उधार ले रखे थे। जिसमे से 3500 रुपए लौटाने बाकी थे। प्रेमिका अपने प्रेमी से उधारी 3500 रुपए बार-बार मांग रही थी। जिससे नाराज होकर आरोपी रवि ने अपने साथियों के मिलकर योजनाबद्ध तरीके से महिला को पैसे देने के बहाने बुलाया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को तालाब में फेंक दिया।
ऐसे पुलिस पहुंची आरोपी तक
इस हत्या मामले में पुलिस अधीक्षक (SP ) राहुल कुमार लोढा के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के दिशा निर्देश में पुलिस की टीम ने मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गई है।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें