बर्निंग ट्रेन को देखकर यात्रियों में मचा हड़कंप, खाली कराया प्लेटफार्म

जबलपुर के मदन महल रेलवे स्टेशन पर देर रात एक अचानक हुए हादसे से हड़कंप मचा दिया। यहां मालगाड़ी पर अचानक OHE का तार टूटकर गिर गया, जिससे मालगाड़ी में आग लग गई। आग की लपटों को देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

author-image
Neel Tiwari
एडिट
New Update
madan mahal railway station accident high tension wire falls fire

मदन महल रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी में आग लगी। Photograph: (JABALPUR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जबलपुर के मदन महल रेलवे स्टेशन में देर रात हाई टेंशन लाइन के एक मालगाड़ी पर गिर जाने के बाद आग लग गई और उसके बाद पूरे प्लेटफार्म में अफरा तफरी मच गई। रेल प्रशासन के अधिकारियों ने सक्रियता दिखाते हुए आनन फानन में पूरे प्लेटफार्म को खाली करवा दिया। रेलवे प्रबंधन ने तुरंत ही यात्रियों को प्लेटफॉर्म नंबर 2 से सुरक्षित रूप से दूसरे प्लेटफॉर्म पर पहुंचाया। गनीमत रही की मालगाड़ी में आग लगने की घटना से कोई जनहानि नहीं हुई।

मदन महल स्टेशन पर हादसा 

दरअसल, जबलपुर के मदन महल स्टेशन पर अचानक जबलपुर से इटारसी की ओर जाने वाली मालगाड़ी के ऊपर OHE (ओवरहेड इक्विपमेंट) तार के टूट जाने से आग लग गई जिसे देखकर प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। कोयले से लदी मालगाड़ी में अचानक आग लगने की घटना से किसी भी प्रकार का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन एक तरफ की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

रेलवे प्रशासन ने खाली कराया प्लेटफार्म

मदन महल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों में अचानक हुए इस हादसे से डर का माहौल बन गया और प्लेटफार्म पर भगदड़ जैसे हालात बन गए लेकिन मौके पर पहुंचकर रेलवे पुलिस कर्मियों के द्वारा तुरंत हालात पर काबू पाते हुए यात्रियों को सुरक्षित प्लेटफार्म से बाहर निकाला गया और दोनों तरफ के प्लेटफार्म को खाली करवाया गया साथ ही लगातार रेलवे लाइन क्रॉस न करने की भी चेतावनी दी गई।

मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी

आरपीएफ थाना प्रभारी इकबाल मंसूरी ने बताया है कि जबलपुर से इटारसी की ओर जाने वाली मालगाड़ी के ऊपर अचानक बिजली का हाई टेंशन तार गिर गया है। जिससे हादसे की जगह पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए जाने का काम रेलवे पुलिस के द्वारा किया जा रहा है। साथ ही एक तरफ का आवागमन भी बंदकर दिया गया है एवं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और इस पर सुधारात्मक कार्य भी शुरू किया जा चुका है। और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करे

रेलवे स्टेशन पर हादसा मालगाड़ी में आग Madan Mahal Railway Station मदन महल रेलवे स्टेशन जबलपुर न्यूज The Burning Train जबलपुर रेलवे न्यूज बर्निंग ट्रेन जबलपुर रेल हादसा