/sootr/media/media_files/2024/12/30/sxEKwMP16fEF3Nge2Ntw.jpg)
मदन महल रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी में आग लगी। Photograph: (JABALPUR)
जबलपुर के मदन महल रेलवे स्टेशन में देर रात हाई टेंशन लाइन के एक मालगाड़ी पर गिर जाने के बाद आग लग गई और उसके बाद पूरे प्लेटफार्म में अफरा तफरी मच गई। रेल प्रशासन के अधिकारियों ने सक्रियता दिखाते हुए आनन फानन में पूरे प्लेटफार्म को खाली करवा दिया। रेलवे प्रबंधन ने तुरंत ही यात्रियों को प्लेटफॉर्म नंबर 2 से सुरक्षित रूप से दूसरे प्लेटफॉर्म पर पहुंचाया। गनीमत रही की मालगाड़ी में आग लगने की घटना से कोई जनहानि नहीं हुई।
मदन महल स्टेशन पर हादसा
दरअसल, जबलपुर के मदन महल स्टेशन पर अचानक जबलपुर से इटारसी की ओर जाने वाली मालगाड़ी के ऊपर OHE (ओवरहेड इक्विपमेंट) तार के टूट जाने से आग लग गई जिसे देखकर प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। कोयले से लदी मालगाड़ी में अचानक आग लगने की घटना से किसी भी प्रकार का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन एक तरफ की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
रेलवे प्रशासन ने खाली कराया प्लेटफार्म
मदन महल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों में अचानक हुए इस हादसे से डर का माहौल बन गया और प्लेटफार्म पर भगदड़ जैसे हालात बन गए लेकिन मौके पर पहुंचकर रेलवे पुलिस कर्मियों के द्वारा तुरंत हालात पर काबू पाते हुए यात्रियों को सुरक्षित प्लेटफार्म से बाहर निकाला गया और दोनों तरफ के प्लेटफार्म को खाली करवाया गया साथ ही लगातार रेलवे लाइन क्रॉस न करने की भी चेतावनी दी गई।
मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी
आरपीएफ थाना प्रभारी इकबाल मंसूरी ने बताया है कि जबलपुर से इटारसी की ओर जाने वाली मालगाड़ी के ऊपर अचानक बिजली का हाई टेंशन तार गिर गया है। जिससे हादसे की जगह पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए जाने का काम रेलवे पुलिस के द्वारा किया जा रहा है। साथ ही एक तरफ का आवागमन भी बंदकर दिया गया है एवं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और इस पर सुधारात्मक कार्य भी शुरू किया जा चुका है। और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक