Madhvi Raje Scindia की तबीयत अचानक बिगड़ी , प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया चुनाव प्रचार छोड़ दिल्ली रवाना

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( jyotiraditya scindia) की मां माधवी राजे सिंधिया का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है। लंग्स में इंफेक्शन के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Madhvi Raje Scindia health suddenly deteriorated Jyotiraditya Scindia leaves elections and leaves for Delhi द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवीराजे सिंधिया की तबीयत बिगड़ने की बात सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि राजमाता सिंधिया की तबीयत बिगड़ने पर उनकी बहू यानी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया चुनाव प्रचार छोड़ अचानक दिल्ली रवाना हो गई हैं। बताया जा रहा है कि माधवीराजे की तबीयत ज्यादा खराब है।

सिंधिया राजघराने ( scindia royal family ) की राजमाता माधवीराजे सिंधिया की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। बुधवार को यह खबर सुन उनकी प्रियदर्शिनी राजे ( priydarshini raje scindia ) अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिल्ली रवाना हो गईं। दो मई को भी उनके सभी कार्यक्रम निरस्त रहेंगे। ज्ञात हो कि राजमाता के बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार बनाए गए हैं।

एम्स में चल रहा इलाज

गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( jyotiraditya scindia) की मां माधवी राजे सिंधिया का दिल्ली एम्स में फरवरी माह से ही इलाज चल रहा है। 15 फरवरी को भी वे वेंटिलेटर पर थीं। 70 वर्षीय माधवीराजे सिंधिया के लंग्स में इंफेक्शन है। स्थिति ज्यादा बिगड़ने के कारण उन्हें वंटिलेटर पर रखा गया है।

वेंटिलेटर पर हैं 3 महीने से

पहली बार 15 फरवरी को माधवी राजे की तबीयत बिगड़ी थी। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उसके बाद से ही उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम ( वेंटिलेटर ) पर हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुछ समय पहले यह जानकारी शेयर की थी।

माधवी राजे नेपाल राजघराने से हैं 

नेपाल राजघराने से माधवीराजे सिंधिया ( Madhvi Raje Scindia ) का संबंध है। उनके दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के प्रधानमंत्री थे। कांग्रेस के दिग्गज नेता माधवराव सिंधिया के साथ माधवीराजे के विवाह से पहले प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी उनका नाम था। साल 1966 में माधवराव सिंधिया के साथ उनका विवाह हुआ था। मराठी परंपरा के मुताबिक शादी के बाद उनका नाम बदलकर माधवीराजे सिंधिया रखा गया था। पहले वे महारानी थीं, लेकिन 30 सितंबर 2001 को उनके पति और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया के निधन के बाद से उन्हें राजमाता के नाम से संबोधित किया जाने लगा।

माधवराव सिंधिया माधवीराजे सिंधिया Jyotiraditya Scindia priydarshini raje scindia सिंधिया राजघराने Madhvi Raje Scindia केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया scindia royal family प्रियदर्शिनी राजे