CM, मिनिस्टर्स और अफसरों की हवाई यात्राओं पर करोड़ों रुपए खर्च

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री, मंत्रियों और उच्च अधिकारियों की हवाई यात्राओं पर दिसंबर 2023 से अब तक 32 करोड़ 85 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इसकी जानकारी खुद सीएम मोहन यादव ने दी है।

author-image
Raj Singh
New Update
yatra...
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री, मंत्रियों और उच्च अधिकारियों की हवाई यात्राओं पर दिसंबर 2023 से अब तक 32 करोड़ 85 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इन यात्राओं में सरकारी विमानों के साथ-साथ निजी विमानों और हेलीकॉप्टरों का भी इस्तेमाल किया गया। यह जानकारी विधानसभा में कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी।

कुल 666 हवाई यात्राएं

मुख्यमंत्री के मुताबिक, इस दौरान कुल 666 हवाई यात्राएं की गईं, जिनमें 428 यात्राएं निजी विमानों और हेलीकॉप्टरों से और 238 सरकारी विमानों से की गईं।

किस कंपनी को कितना भुगतान?

सरकार ने हवाई सेवाओं के लिए पांच निजी कंपनियों से अनुबंध किया था, जिनमें से दो कंपनियों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुआ। एरो एयरक्रॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड से 395 घंटे उड़ान भरी गई, जिसके लिए 16.32 करोड़ रुपए खर्च किए गए। यूनिवर्सल एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड से 219 घंटे की उड़ान भरने पर 11.75 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। सारथी एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड से 122 घंटे की उड़ान के बदले 4.21 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ।

विडवीन प्राइवेट लिमिटेड से 16 घंटे की भरी गई उड़ान

इसके अलावा, जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड से कुल 4 घंटे 20 मिनट की उड़ान भरी गई, जिसके लिए 13.71 लाख रुपए दिए गए। वहीं, विडवीन प्राइवेट लिमिटेड से 16 घंटे की उड़ान भरने पर 41.50 लाख रुपए का खर्च आया।

कंपनीसमयकुल खर्च
1एरो एयरक्रॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड395 घंटे 16.32 करोड़
2यूनिवर्सल एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड219 घंटे11.75 करोड़ 
3सारथी एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड122 घंटे  4.21 करोड़
4विडवीन प्राइवेट लिमिटेड 16 घंटे की उड़ान41.50 लाख रुपए
5जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड4 घंटे 20 मिनट13.71 लाख

सरकारी कामों के लिए की गई हवाई यात्राएं

शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सभी हवाई यात्राएं सरकारी कार्यों के लिए की गईं और हर उड़ान का भुगतान संबंधित कंपनियों को किया गया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज सीएम मोहन यादव MP मोहन यादव मोहन कैबिनेट मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश समाचार