केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश को बड़ा तोहफा देने जा रही है। सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए पीएम जनमन योजना में मध्य प्रदेश में 113 करोड़ 58 लाख रुपए से 60 सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इसका सीधा फायदा मध्य प्रदेश के कई जिलों को मिलेगा। इसकी जानकारी केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी है।
इन जिलों में बनाई जाएंगी सड़कें
मध्यप्रदेश की 113.58 करोड़ की लागत से 152.44 कि.मी की 60 सड़कें बनने वाली हैं जिनमें 10 सड़कें अनुपपुर, 5 सड़कें अशोक नगर, 4 सड़कें बालाघाट, 8 सड़कें छिंदवाड़ा और 4 सड़कें गुना जिले की हैं। इसके अतिरिक्त, ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, मुरैना और श्योपुर जिलों में एक-एक सड़क को भी स्वीकृति दी गई है। शिवपुरी में 7 सड़कें, सीधी में 5 सड़कें, उमरिया में 6 सड़कें और विदिशा में 6 सड़कें भी शामिल हैं।
गर्भकाल …
मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
इन राज्यों को भी मिली मंजूरी
केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र केरल और मध्य प्रदेश की सड़कों को मंजूरी दी है। ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक में तीन राज्यों की सड़कों को स्वीकृति दी गई है। महाराष्ट्र में पीएम ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 655.66 करोड़ रुपए की लागत से 745.286 किलोमीटर लंबाई की 117 सड़क परियोजनाओं को मंजूरी मिली है। केरल में पीएम ग्राम सड़क योजना-3 के अंतर्गत 55.28 करोड़ रुपए की लागत से 11 पुलों का निर्माण स्वीकृत किया गया। इन पुलों के निर्माण से राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन और कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें