मध्य प्रदेश विधानसभा में 6 समितियों का हुआ गठन, सभापति नियुक्त, इन्हें मिली जगह

मध्‍य प्रदेश विधानसभा में 6 महत्वपूर्ण समितियों का गठन किया गया है, जिनके सभापति नियुक्त कर दिए गए हैं। समिति में सभापति के साथ 11-11 सदस्यों को भी नियुक्त किया गया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Madhya Pradesh Assembly 6 committees formed
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को 6 समितियों का गठन किया गया है। 6 समितियों में एक- एक सभापति और 11-11 सदस्यों को नियुक्त किया गया है। समितियों में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों को जगह दी गई है।

विधानसभा की 6 समितियों का गठन

समितियों के नाम लोक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति, स्थानीय निकाय एवं पंचायतीराज लेखा समिति, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण संबधी समिति एवं पिछड़े वर्गों के कल्याण संबंधी समिति दिए गए है। विधानसभा सचिवालय ने इसके आदेश जारी कर दिए है। 

Madhya Pradesh Assembly 6 committees formed news

समितियों के सभापति नियुक्त

  1. अजय बिश्नोई- प्राक्कलन समिति के सभापति
  2. भंवर सिंह शेखावत- लोक लेखा समिति के सभापति
  3. उषा ठाकुर- सार्वजनिक उपक्रम समिति की सभापति
  4. बिसाहूलाल साहू- एससी एसटी कल्याण समिति के सभापति
  5. रमेश मेंदोला- स्थानीय निकाय व पंचायती राज लेखा समिति के सभापति
  6. महेंद्र हार्डिया- पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सभापति

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज एमपी विधानसभा एमपी विधानसभा में 6 समितियों का गठन एमपी विधानसभा समितियों के सभापति