New Update
/sootr/media/media_files/w9jUXmoMDwdsClySSQEM.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को 6 समितियों का गठन किया गया है। 6 समितियों में एक- एक सभापति और 11-11 सदस्यों को नियुक्त किया गया है। समितियों में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों को जगह दी गई है।
विधानसभा की 6 समितियों का गठन
समितियों के नाम लोक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति, स्थानीय निकाय एवं पंचायतीराज लेखा समिति, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण संबधी समिति एवं पिछड़े वर्गों के कल्याण संबंधी समिति दिए गए है। विधानसभा सचिवालय ने इसके आदेश जारी कर दिए है।
समितियों के सभापति नियुक्त
- अजय बिश्नोई- प्राक्कलन समिति के सभापति
- भंवर सिंह शेखावत- लोक लेखा समिति के सभापति
- उषा ठाकुर- सार्वजनिक उपक्रम समिति की सभापति
- बिसाहूलाल साहू- एससी एसटी कल्याण समिति के सभापति
- रमेश मेंदोला- स्थानीय निकाय व पंचायती राज लेखा समिति के सभापति
- महेंद्र हार्डिया- पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सभापति
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें