/sootr/media/media_files/2024/12/01/V6yBXFT9XSxa8Hws1cdd.jpg)
मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवती ने मात्र दो महीनों के भीतर दो अलग-अलग प्रेमियों के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। यह मामला तब प्रकाश में आया जब पहले पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई।
8 साल का लव अफेयर और पहली शादी
बालाघाट जिले के खौरलांजी थाना क्षेत्र में सिद्धार्थ (बदला हुआ नाम) और रिचा (बदला हुआ नाम) के बीच करीब 8 साल से प्रेम संबंध था। दोनों ने 25 अक्टूबर 2024 को कोर्ट मैरिज की और साथ रहने लगे। करीब एक हफ्ते पहले रिचा ने अपनी मां की तबीयत खराब होने की बात कहकर मायके जाने की बात कही। इसके बाद वह लौटकर नहीं आई। सिद्धार्थ ने हर जगह पता किया, लेकिन रिचा का कोई सुराग नहीं लगा। अंत में उसने खौरलांजी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
दूसरे प्रेमी से दूसरी शादी
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि रिचा ने आदेश (बदला हुआ नाम) नामक युवक के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है। पुलिस ने जब रिचा को थाने बुलाया, तो वहां उसके दोनों प्रेमी पति सिद्धार्थ और आदेश भी पहुंच गए। दोनों ने रिचा को अपनी पत्नी बताकर विवाद शुरू कर दिया। जब पुलिस ने रिचा से उसकी मर्जी पूछी, तो उसने आदेश के साथ रहने की इच्छा जताई। थाना प्रभारी रामसिंह पटेल ने बताया कि रिचा बालिग है और अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है।
थाने में हंगामा
मामला पुलिस तक पहुंचते ही दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया। वहां खूब हंगामा हुआ। दोनों प्रेमी युगल ज्योति पर अपना हक जताने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने दोनों से कोर्ट मैरिज का सबूत भी मांगा। आखिर में युवती से उसकी इच्छा पूछी गई। उसने स्पष्ट किया कि वह अपने दूसरे पति राहुल बर्डे के साथ ही रहेगी और पहले पति को तलाक दे देगी। पूर्व प्रेमी रोहित उपवंशी ने पत्नी ज्योति को अपने साथ रखने का दावा किया और बिना तलाक किसी और से शादी करने पर आपत्ति जताई। वहीं युवती ने पूर्व पति के साथ जाने से साफ इनकार करते हुए कहा कि वह अपने दूसरे प्रेमी राहुल बर्डे के साथ ही रहेगी। पुलिस ने युवती को उसके दूसरे प्रेमी के साथ जाने दिया। इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि एक युवती दो माह में दो बार कोर्ट मैरिज कैसे कर सकती है। कोर्ट मैरिज के दौरान दस्तावेजों के सत्यापन पर भी सवाल उठ रहे हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक