/sootr/media/media_files/xgkejDKjRaT6WQBzssRd.jpg)
मध्य प्रदेश में बीएड B.Ed और M.Ed में प्रवेश की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। साथ ही प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जिन छात्रों का सूची में नाम आ गया है, उन्हें एकमुश्त में पूरी फीस जमा करनी है।अभी तक छात्र किश्तों में फीस जमा कर देते थे। इस वजह से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र परेशानी में दिख रहे हैं। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 मई निर्धारित की गई है।
अगले राउंड की चॉइस फिलिंग शुरू
B.Ed और M.Ed के अगले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन भी मंगलवार यानि 21 मई से शुरू हो गए हैं। जिन छात्रों को कोई कॉलेज अलॉट नहीं हुआ है, वह फिर चॉइस फिलिंग करा सकते हैं।बीएड के साथ एमएड, बीपीएड और एमपीएड जैसे कोर्स की भी एडमिशन लिस्ट जारी कर दी गई है।
ये भी पढ़ें...
IIT करके भी 38 फीसदी बेरोजगार... AI लगा रही नौकरी में अड़ंगा
मध्य प्रदेश में 28 से ज्यादा B.Ed कॉलेज संचालित
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से संबद्ध करीब 45 बीएड कॉलेज हैं,जिनमें 4500 सीटें हैं। वहीं,अकेले जबलपुर में 28 से ज्यादा बीएड कॉलेज संचालित हैं। अब सीट आवंटन के बाद विद्यार्थी कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया को लेकर परेशान हो रहे हैं। प्रदेश की 59 हजार सीटों के लिए 82 हजार से ज्यादा आवेदन आने के बाद भी 65 से 70 फीसदी सीटें ही अलॉट की गई हैं। बहरहाल जिन छात्रों को सीट आवंटित हुई हैं, उन्हें 25 मई तक फीस जमा करनी होगी।