एमपी में राज्यसभा ( Rajya Sabha ) की खाली हुई एक सीट के लिए हो रहे उपचुनाव ( by-election ) में बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ( Union Minister George Kurien ) ने नामांकन (Nomination ) दाखिल किया है। बताया जा रहा है कि एमपी से विपक्षी दल कांग्रेस (congress) अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया हैं जिससे अब जार्ज कुरियन ( George Kurien ) के निर्विरोध (unopposed ) चुने जाने की संभावना है। आपको बता दें कि नामांकन के लिए 21 अगस्त यानी आज आखिरी दिन है।
जॉर्ज कुरियन ने दाखिल किया नामांकन
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने खाली हुई सीट के लिए केंद्रीय मंत्री कुरियन को अपनी उम्मीदवार बनाया है। कुरियन आज बुधवार (21 अगस्त ) को भोपाल पहुंचे, यहां पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav ) और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (Vishnu Dutt Sharma ) सहित अन्य नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। उसके बाद जार्ज कुरियन बीजेपी नेताओं के साथ निर्वाचन कार्यालय (election office ) पहुंचकर नामांकन दाखिल कर दिया।
जार्ज कुरियन का चुनाव जीतना तय
केरल से नाता रखने वाले बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री जार्ज कुरियन का राज्यसभा चुनाव जीतना तय माना जा रहा है। दरअसल इस सीट के लिए हो रहे चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं की है। लिहाजा इस सीट जार्ज कुरियन का निर्विरोध चुना जाना तय है।
एमपी में रास ( राज्यसभा ) की हैं कुल 11 सीटें
मध्य प्रदेश में राज्यसभा के लिए कुल 11 सीटें हैं। इनमें से सात सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। तीन कांग्रेस के खाते में है। वर्तमान में बीजेपी के सांसद के तौर पर उमेश नाथ महाराज, बंशीलाल गुर्जर, माया नारोलिया, एल मुरूगन, कविता पाटीदार, सुमेर सिंह सोलंकी और सुमित्रा वाल्मीकि हैं वहीं कांग्रेस से सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh ), विवेक तंखा (Vivek Tankha ) और अशोक सिंह हैं।