Chhatarpur : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बक्सवाहा में नगर पालिका अध्यक्ष और उनके पति ने सीएमओ जितेंद्र नायक को जूते-चप्पल से पीटने की धमकी दी है। घटना तब हुई जब सीएमओ नायक ने कन्या शाला की जमीन पर कथित अतिक्रमण के खिलाफ आवाज उठाई थी। नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने सीएमओ का समर्थन करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है।
अतिक्रमण जैसे मुद्दों पर हो रही थी चर्चा
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नायक का कहना है कि उन्हें और अन्य कर्मचारियों को अध्यक्ष के कक्ष में बुलाया था। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना और अतिक्रमण जैसे मुद्दों पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान बुधवारा बाजार में मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत बनाए जा रहे सामुदायिक भवन के निर्माण पर भी चर्चा हुई थी।
अतिक्रमण की चर्चा पर भड़के
सीएमओ नायक का कहना है कि जब उन्होंने कमल सोनी द्वारा उठाए गए अतिक्रमण के मुद्दे पर अपनी बात रखी तो वहां मौजूद नगर परिषद बक्सवाहा की अध्यक्ष किरण सोनी और उनके पति बृजगोपाल सोनी भड़क गए जिसके बाद दोनों ने उन्हें जूते-चप्पल से पीटने की धमकी दी। सीएमओ नायक ने आगे बताया कि उस समय वहां नगर परिषद के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। इस घटना के बाद सीएमओ नायक ने सभी की सहमति से अध्यक्ष और उनके पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। शिकायत में उन्होंने कार्रवाई न होने पर सभी कर्मचारियों द्वारा सामूहिक हड़ताल करने की चेतावनी भी दी है।
अध्यक्ष ने किया विद्यालय में अवैध कब्जा
बकस्वाहा में सामुदायिक भवन और विद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है। आरोप है कि अध्यक्ष व उनके परिजन विद्यालय के कुछ कमरों पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करा रहे हैं। शिकायत मिलने पर डीपीसी ने जांच कमेटी गठित की थी। जांच में अवैध कब्जा व निर्माण कार्य की पुष्टि हो गई थी और इसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन टीम इसमें सफल नहीं हो सकी।
आला अधिकारी करेंगे हस्तक्षेप
सूत्रों का कहना है कि राजनीतिक दबाव के चलते कन्या शाला की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। मामला तूल पकड़ चुका है और उम्मीद है कि आला अधिकारी हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई करेंगे।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें