मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेसवार्ता आयोजित की। इस दौरान मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार ने सत्ता संभालने के साथ ही बजट को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया था और इसी दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है।सीएम यादव ने बताया कि दिनभर चले मंथन में गरीब, किसान, महिला और युवा वर्ग के हितों पर विशेष चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि इन वर्गों की बेहतरी के लिए योजनाएं तैयार की जा रही हैं ताकि प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्धब करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, खेती-किसानी से किसानों को अधिक लाभ दिलाने के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने की योजना पर चर्चा हुई है।
मोहन सरकार बनाएगी भोपाल-इंदौर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर, टेंडर जारी
किसानों को सोलर पंप देने की तैयारी
पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि नवकरणीय ऊर्जा में हमारे पास अपने बजट के माध्यम से किसानों के लिये जो टेम्पररी कनेक्शन लेते हैं। ऐसे किसानों को सोलर पंप देने की तैयारी है। विकसित भारत में पुराने वेस्ट को निष्पादित करने को लेकर हमने कई राज्यों का अध्ययन किया। सुशासन के लिए हमारे विभाग कैसे काम करें इसपर हमने चर्चा की है। हमने दिनभर मंथन किया, ये आखिरी नहीं है आगे भी मंथन होता रहेगा। खर्चो को कम करते हुए विकास की छलांग लगाने के लिए मध्य प्रदेश तैयार है।
/sootr/media/post_attachments/28a64b43-851.webp)
हमारे पास टूरिज्म की संभावनाएं: CM
उन्होंने कहा कि फरवरी में ग्लोबल इम्वेस्टर्स समिट है, औद्योगिक निवेश के सभी प्रस्ताव पर बेहतर काम करने का निर्णय हमने लिया है। आय भी बढ़े और मध्यप्रदेश अग्रणी राज्यों में रहे यह कोशिश है। मध्यप्रदेश में संभावना बेहतर है। मध्यप्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर समस्या नहीं है। मेडिकल, आयुर्वेद सभी क्षेत्र में हमने काम किया है। आने वाले समय मे 53 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे। हमारे पास टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं।
MP को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास
सीएम यादव ने भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में राज्य का बजट दोगुना करने और रोजगार, कृषि और महिलाओं के उत्थान के प्रयास सफल होंगे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और मंत्रियों से मिलकर इस योजना को जमीनी स्तर पर लागू करने का आह्वान किया। मंथन के दौरान मंत्रियों ने अपने सुझाव दिए, जिन्हें योजनाओं का हिस्सा बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह बैठक राज्य के समग्र विकास के लिए एक ठोस रणनीति तैयार करने की दिशा में अहम साबित होगी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें