/sootr/media/media_files/Ve743z4xZQb5CpXf5RtY.jpg)
कोलकाता में लेडी डॉक्टर की रेप और हत्या बाद एमपी में शासन और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा ( Chief Secretary Veera Rana ) ने कमिश्नर, कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस बैठक में अस्पतालों के साथ ही विभिन्न जनहितकारी योजनाओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। वीरा राणा ने प्रदेश के अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ सुरक्षा प्रबंधों को और अधिक सुद्दढ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिला अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और नियमित सुरक्षा ऑडिट किया जाए। अस्पतालों में कैमरे
सुरक्षा गार्डों को प्रशिक्षण दिया जाए : वीरा
मुख्य सचिव वीरा राणा ने कहा है कि अस्पतालों के चारों तरफ बॉउड्रीवाल ठीक हो और अस्पताल परिसर में काम करने वाले सभी स्टॉफ का पूरा रिकॉर्ड रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा गार्डों को प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वे आपातकालीन परिस्थितियों में सही ढंग से काम कर सकें। उन्होंने अस्पतालों में आने वाले अटेंडरों को पहचान पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
अमृत 2.0 योजना की समीक्षा
मुख्य सचिव ने अमृत 2.0 योजना ( AMRUT 2.0 scheme ) के अंतर्गत नगरीय विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित नगरीय निकाय डीपीआर (municipal body dpr ) को जल्द से जल्द तैयार करें।
लंबित राजस्व प्रकरणों को निपटाए
मुख्य सचिव ने राजस्व महाभियान-2 की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने जिला कलेक्टर्स से कहा कि लंबित राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक