छात्रों के लिए 1 लाख जीतने का मौका, बस देना होंगे आसान सवालों के जवाब

मध्यप्रदेश में गीता पर आधारित एक अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि यह "मूल्य आधारित शिक्षा प्रतियोगिता" स्कूल शिक्षा विभाग और इस्कॉन के सहयोग से आयोजित की जा रही है।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
गीता प्रतियोगिता
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश में गीता पर आधारित एक अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि यह "मूल्य आधारित शिक्षा प्रतियोगिता" स्कूल शिक्षा विभाग और इस्कॉन के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को गीता की गहरी शिक्षाओं और जीवन मूल्यों को समझने का और उन्हें अपने जीवन में अपनाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करना है। इस प्रतियोगिता के जरिए मध्यप्रदेश के छात्र 1 लाख रुपये का पुरस्कार जीत सकते हैं।

इस प्रतियोगिता पर मुख्यमंत्री का कहना है कि गीता महोत्सव हमारे समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का उत्सव है। यह एक खास मौका है, जब हम श्रीमद्भागवत गीता के अद्वितीय ज्ञान और प्रेरणा को अपने जीवन में उतार सकते हैं। 

जनजाति गौरव दिवस समारोह में शामिल होंगे मोहन यादव, PM भी लेंगे हिस्सा

गीता सिर्फ एक धार्मिक ग्रंथ नहीं- सीएम

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गीता सिर्फ एक धार्मिक ग्रंथ नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की कला सिखाने वाला एक अमूल्य मार्गदर्शन का जरिया भी है। इसके ज्ञान से हम जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं। यह प्रतियोगिता स्टूडेंट्स के बौद्धिक विकास में सहायक होने के साथ-साथ उन्हें धैर्य, आत्म-नियंत्रण और सही निर्णय लेने की क्षमता भी प्रदान करेगी। बता दें कि प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन स्कूल के जरिए कराए जाएंगे।

सीएम मोहन यादव बोले- साहसी वारिस खान मध्य प्रदेश का गौरव

सीएम यादव का छात्रों को संदेश

सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह आयोजन गीता के गहरे संदेशों को आत्मसात करने और छात्रों को जीवन में नई दिशा देने में मदद करेगा। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी इस आयोजन को सफल बनाएगी और उन्हें नए दृष्टिकोण से परिचित कराएगी। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने माता-पिता और शिक्षकों के प्रोत्साहन से इस प्रतियोगिता में भाग लेकर इसे अविस्मरणीय बनाएं। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश गीता प्रतियोगिता MP News इस्कॉन मंदिर CM Mohan Yadav श्रीमद्भागवत गीता गीता महोत्सव मोहन यादव