आज करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे सीएम मोहन, इन जिलों का करेंगे दौरा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव झाबुआ, भिंड और ग्वालियर का दौरा कर करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे, साथ ही दिल्ली में स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
madhya-pradesh-cm-mohan-yadav-jhabua-bhind-gwalior-tour
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) आज (23 मई) झाबुआ, भिंड और ग्वालियर जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर जनहितकारी परियोजनाओं का शिलान्यास (foundation laying) और लोकार्पण (inauguration) करेंगे। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री दिल्ली (Delhi) भी रवाना होंगे, जहां वे महत्वपूर्ण स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

मुख्यमंत्री का झाबुआ, भिंड और ग्वालियर दौरा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 11:10 बजे झाबुआ के गोपालपुर हवाई पट्टी (Gopalpur Airstrip, Jhabua) पहुंचेंगे। यहां से वे 11:45 बजे ग्राम दोतड़ में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होंगे। विवाह समारोह के पश्चात वे इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) के लिए प्रस्थान करेंगे।

दोपहर 2:40 बजे ग्वालियर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री भिंड के लहार (Lahar, Bhind) रवाना होंगे। यहां वे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन (foundation stone laying) करेंगे। इसके बाद आभार कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों से संवाद भी करेंगे।

नई दिल्ली में स्थानीय कार्यक्रम और विश्राम

भिंड के कार्यक्रम के बाद शाम 6:10 बजे मुख्यमंत्री ग्वालियर एयरपोर्ट वापस पहुंचेंगे। 6:40 बजे ग्वालियर के इम्पीरियल गोल्फ रिसोर्ट में आयोजित शादी समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद रात 8:20 बजे वे नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

दिल्ली पहुंचने पर वे स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा मध्यप्रदेश में विकास कार्यों के साथ-साथ सामाजिक और पारिवारिक आयोजनों में सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है।

विकास कार्यों का महत्व और मुख्यमंत्री की योजनाएं

मुख्यमंत्री द्वारा लहार में करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण प्रदेश के ग्रामीण विकास को प्रोत्साहित करेगा। यह क्षेत्रीय विकास, सड़क सुधार, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बदलाव लाने की दिशा में एक कदम है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दौरा | MP News

MP News मध्य प्रदेश भिंड ग्वालियर झाबुआ Mohan Yadav मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दौरा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम