/sootr/media/media_files/ACUTVm4aeg2svkOrz38e.jpg)
मध्यप्रदेश सरकार महिलाओं को लगातार सौगातें दे रही है। रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को हर महीने दी जाने वाली राशि को भी 250 रुपए बढ़ाया है। साथ ही लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात देते हुए महज 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की भी घोषणा की गई है। अब सरकार ने लाड़ली बहनों के लिए राखी गिफ्ट के रूप में एक और बड़ी घोषणा की है।
मध्यप्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन कार्यक्रम और सावन उत्सव मनाने का ऐलान किया है। प्रदेश में 25 हजार स्थानों पर ये कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 10 अगस्त को रक्षाबंधन कार्यक्रम और सावन उत्सव थीम पर आयोजित कार्यक्रमों में लाड़ली बहनों को 1250 रुपए और 250 रुपए की अतिरिक्त राशि राखी के गिफ्ट के रूप में दी जाएगी।
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार 9 अगस्त को ट्वीट कर बताया कि 10 अगस्त को रक्षाबंधन और सावन उत्सव की थीम पर प्रदेशभर में 25 हजार स्थानों पर एक साथ कार्यक्रम किए जाएंगे।
10 अगस्त से शुरू होंगे कार्यक्रम
कार्यक्रम 10 अगस्त से शुरू हो जाएंगे, जो 19 अगस्त तक जारी रहेंगे। 11 अगस्त को कॉलेज के विद्यार्थियों, एनसीसी और एनएसएस स्वयंसेवकों से संवाद किया जाएगा। 12 अगस्त को महिला महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों का सम्मेलन होगा। 13 अगस्त से महिला उद्योगपति सम्मेलन होंगे।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें