सीएम मोहन आज इस जिले को देंगे बड़ी सौगात, उससे पहले करेंगे दिल्ली का दौरा, देखें पूरा शेड्यूल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे और वहां से गुरुग्राम जाकर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली के दौरे पर रहेंगे, जहां से वे हरियाणा के गुरुग्राम भी जाएंगे। गुरुग्राम के जमालपुर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1:45 बजे भिंड जिले के बरासो में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे और वहां 414 फीट ऊंचे अद्वितीय महातीर्थ के महाशिलान्यास कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।

ऐसा रहेगा सीएम का पूरा शेड्यूल

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे और वहां से हरियाणा के गुरुग्राम भी जाएंगे।
  • गुरुग्राम के जमालपुर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।
  • सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
  • दोपहर 1:45 बजे भिंड के बरासो में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे।
  • बरासो तीर्थ पर 414 फीट ऊंचे महातीर्थ के महाशिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे।
  • मुख्यमंत्री राजगढ़ जिले को कई विकास कार्यों की सौगात देंगे।
  • राजगढ़ में डॉ. मोहन शौर्य स्मारक का लोकार्पण करेंगे।
  • 200 बिस्तर वाले जिला अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।
  • 230 बिस्तर के रेन बसेरे के निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे।
  • स्टेडियम ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • शाम 5:30 बजे राजगढ़ से भोपाल वापस लौटेंगे।

thesootr links

सीएम मोहन मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम MP News Delhi Mohan Yadav