/sootr/media/media_files/2025/08/16/congress-new-district-president-and-city-president-formula-2025-08-16-14-56-08.jpg)
लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी के सृजन अभियान को विसर्जन करने में जुटे मध्यप्रदेश के नेताओं को झटका मिल सकता है। जिलाध्यक्ष और शहराध्यक्ष की नियुक्ति के लिए राहुल गांधी ने दिल्ली से ही आब्जर्वर भेजकर सर्वे के आधार पर पैनल बनाने के आदेश दिए थे। लेकिन इसमें भी सेंध लग गई।
बीते दिनों दिल्ली में जब मध्यप्रदेश की सूची को लेकर राहुल गांधी ने बैठक की तो आब्जर्वर और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी द्वारा दी गई सूची और उनके पास पहुंची इंटरनल रिपोर्ट की सूची में अंतर था। इसी बात से नाराज होकर उन्होंने एक नया फार्मूला दे दिया। इसमें प्रदेश के बड़े नेताओं को ही जिलों की कमान देने की बात कह दी। इससे सभी के हाथ-पांव फूले हुए हैं। उधर बताया जा रहा है कि दिल्ली में फिर बैठक हो रही है और इसमें नाम को लेकर मुहर लग सकती है।
बदली परिस्थितियों में इंदौर से शोभा ओझा का नाम
इंदौर शहराध्यक्ष के लिए पहले इंदौर से सर्वे के मुताबिक अमन बजाज का नाम था, लेकिन नाम आगे अरविंद बागड़ी का बढ़ाया गया। वहीं इसमें विवाद की स्थिति बनते देखे निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को शहर के लिए और जिलाध्यक्ष के लिए रीना बोरासी सैतिया का नाम आगे बढ़ाया गया। लेकिन राहुल गांधी के नए फार्मूले से अब नया नाम इंदौर शहराध्यक्ष के लिए शोभा ओझा का उठा है, जो पहले राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष रह चुकी हैं और कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा 5 में चुनाव लड़ चुकी हैं।
ग्रामीण के लिए सत्तू को कहा, लेकिन भाई का नाम दिया
उधर ग्रामीण जिलाध्यक्ष के लिए सत्तू पटेल का नाम आगे आया था, लेकिन बताया जा रहा है कि उन्होंने इसके बदले में अपने भाई राधेश्याम पटेल को आगे किया है। वैसे राधेश्याम का नाम शुरू से ही आगे चल रहा था। ग्रामीण से रीना बोरासी का भी नाम चर्चा में हैं।
एमपी कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष के पद पर एक नजर
|
इधर बड़े नेताओं को कमान देने की बात
बात इंदौर की नहीं है, बाकी पूरे प्रदेश में राहुल गांधी की मंशा यह फार्मूला लाने की है। इसमें पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को देवास, गुना में जयवर्धन सिंह, छिंदवाड़ा में नकुल नाथ, प्रियवत्त सिंह, शाजापुर में क्रूणाल चौधरी, मंदसौर के लिए मीनाक्षी नटराजन, खरगोन में सचिन यादव, उज्जैन में महेश परमार, सीधी में कमलेशवर पटेल, आगर-मालव के लिए विपिन वानखेड़े, बड़वानी में विजयलक्ष्मी साधौ और बाला बच्चन दोनों के नाम, बुरहानपुर में सुरेश शेरा जैसे नाम चर्चा में आए हैं। हालांकि अब इस फार्मूले के बाद आए नामों पर राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, मध्यप्रदेश के प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर चर्चा करके मुहर लगाएंगे।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
एमपी कांग्रेस जिलाध्यक्ष | कांग्रेस जिलाध्यक्ष लिस्ट एमपी | कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा | मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी | MP News कांग्रेस शहराध्यक्ष पद