मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ( MPESB ) ने हाल ही में मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल 2023 शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिया है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, पीईटी अब 18,19 और 20 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा केंद्रों में बदलाव नहीं
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक परीक्षा केंद्रों या स्थानों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसी के साथ अन्य सभी तिथियां समान है। उम्मीदवारों को एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mp.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे और नई निर्धारित तिथियों पर परीक्षा के लिए रिपोर्ट करना होगा।
पहले कब होने वाली थी परीक्षा
जानकारी के मुताबिक इससे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षाएं 30 सितंबर, 1 अक्तूबर और 2 अक्तूबर 2024 को आयोजित होने वाली थीं। बता दें कि मध्य प्रदेश पुलिस ने एक्स पर पोस्ट किया था कि मध्य प्रदेश कांस्टेबल भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा में बारिश की स्थिति को ध्यान में रखते हुए परीक्षा तिथि में संशोधन के लिए निम्नलिखित व्यवस्था की गई है।
IBPS RRB Clerk Mains Admit Card 2024 जारी, जानें कब होगी परीक्षा
किन पदों पर होगी भर्ती
एमपी पुलिस भर्ती अभियान का लक्ष्य कांस्टेबल ( GD ) के कुल 7,086 पदों को भरना है। इसमें से 2,642 पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं जबकि 4,444 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट को पास करने वाले उम्मीदवारों को एमपी पुलिस विभाग में कांस्टेबल पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक