मध्य प्रदेश के संविदा कर्मचारियों को बड़ी सौगात, 3300 रुपए तक बढ़ा वेतन, आदेश जारी

मध्य प्रदेश के संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। राज्य सरकार ने संविदा कर्मचारियों के वेतन में 3.87 प्रतिशत वृद्धि की है। नई दरें अप्रैल 2024 से प्रभावी होंगी।

author-image
Deeksha Nandini Mehra
एडिट
New Update
mp contract workers
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP Contract Workers Salary Increased: मध्य प्रदेश के संविदा कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। राज्य सरकार ने संविदा कर्मियों के वेतन में वृद्धि कर दी है। इसको लेकर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार संविदाकर्मियों की सैलरी में हर महीने से 750 से 3300 रुपए तक का इजाफा होगा। नई दरें अप्रैल 2024 से प्रभावी होंगी। 

नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने दीन दयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत काम कर रहे संविदा कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की है। हालांकि इस आदेश में एरियर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

वेतन वृद्धि के बाद कितना मिलेगा वेतन 

स्टेट मिशन मैनेजर: वर्ष 2016 में दीन दयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्टेट मिशन मैनेजर के पद पर नियुक्त संविदा कर्मियों को अब हर महीने 3352 रुपए अधिक मिलेंगे। इससे उनका वेतन 86,625 रुपए से बढ़कर 89,977 रुपए हो जाएगा।

सिटी मिशन मैनेजर: 2016 में नियुक्त सिटी मिशन मैनेजर का वेतन 65,300 रुपए से बढ़कर 67,827 रुपए होगा। वहीं, 2022 में नियुक्त सिटी मिशन मैनेजर को 34,100 रुपए की बजाय 35,420 रुपए का वेतन मिलेगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव Contract Workers Salary Increased MP Contract Workers Salary मध्य प्रदेश न्यूज़ मध्य प्रदेश संविदा कर्मियों का वेतन बढ़ा संविदा कर्मियों Mp news in hindi
Advertisment