राजधानी भोपाल की बड़ी डेयरी प्रोडक्ट कंपनी जयश्री गायत्री फूड (Jayshree Gayatri Food) के प्रोडक्ट में जानवरों की चर्बी (Animal Fat) मिलाने का गंभीर आरोप लगा है। भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) की रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि गायत्री फूड के प्रोडक्ट्स में पशु चर्बी का उपयोग किया गया है।
इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे (Hemant Katare) ने राज्य की मोहन सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने दावा किया कि डेयरी प्रोडक्ट जैसे पनीर (Paneer), घी (Ghee), और चीज (Cheese) में भी एनिमल फैट का इस्तेमाल हुआ है। कटारे का आरोप है कि गायत्री फूड प्रोडक्ट के घी की सप्लाई भोपाल के प्रसिद्ध बालाजी मंदिर ( Balaji Temple ) में भी हुई थी, जहां इस घी का उपयोग प्रसादम (Prasadam) बनाने में किया गया। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह घी सप्लाई की सभी सूची को सार्वजनिक करे और इस मामले की विस्तृत जांच कराए।
ऐसे सुर्खियों में आया मामला
यह मामला तब सुर्खियों में आया जब हाल ही में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट के ठिकानों पर छापा मारा था। कंपनी पर आरोप है कि उसने गलत तरीके से पास सर्टिफिकेट (Pass Certificate) हासिल करके अपने डेयरी प्रोडक्ट्स को विदेशों में भी सप्लाई किया। इस घटना के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति में खलबली मच गई है। कांग्रेस नेता यह मुद्दा उठाते हुए बीजेपी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।
जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड
कंपनी के 4 प्रमोटर हैं अर्थात किशन मोदी, राजेंद्र प्रसाद मोदी, पायल मोदी, चंद्र प्रकाश पांडे। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के रिकॉर्ड के अनुसार जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आखिरी बार 30-11-2021 को आयोजित की गई थी। जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री किशन मोदी को अमेरिका में भारत महोत्सव में प्रतिष्ठित भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है।
पहले भी विवादों में रही पनीर फैक्ट्री
जयश्री गायत्री प्रोडक्ट कंपनी लि. पहले भी विवादों में रही है। फैक्ट्री का पानी सीधे बाहर नाले में छोड़ने से यहां कई किसानों की फसलें खराब हुई थीं और जमीन बंजर जैसी हो गई थी। दूषित पानी पीने से कई वन्य जीव भी मर गए थे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी अनियमितताओं के चलते इस फूड प्रोडक्शन प्रा.लि. को बंद कर दिया था।