/sootr/media/media_files/zPzeRSAmM6loHfiFKBVh.jpg)
ग्वालियर में पदस्थ स्टेट जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर की लाश बुधवार 24 जुलाई को एसपी ऑफिस के सामने उनकी ही कार में मिली। सबसे पहले उनकी डेड बॉडी को एसपी ऑफिस में पदस्थ एक सिपाही ने देखा था। एसपी ऑफिस के सामने कार में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। तुरंत पुलिसकर्मियों ने सीपीआर दिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
शरीर में कोई हलचल नहीं
एसपी ऑफिस में पदस्थ सिपाही विश्वनाथ का कहना है कि एसपी ऑफिस के सामने सड़क किनारे एक इनोवा कार को रुकते देखा। इनोवा कार के अंदर मौजूद व्यक्ति लेटी हुई मुद्रा में दिखाई दिया, काफी देर तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो लगा कि कुछ हुआ है। कार के नजदीक गया तो कार के अंदर लेटे हुए व्यक्ति का अकड़ा हुआ दिखा। इसके बाद विश्वनाथ को लगा कि शायद हार्ट अटैक आया है। विश्वनाथ ने सीपीआर देकर उस व्यक्ति को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन कार सवार व्यक्ति की जान नहीं बचा पाए।
लाश मिलने से हड़कंप
एसपी ऑफिस के ठीक सामने कार में स्टेट टैक्स जीएसटी डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। संदिग्ध परिस्थितियों में कार में जैसे ही पुलिसकर्मियों ने डिप्टी कमिश्नर को देखा तो तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। डिप्टी कमिश्नर की लाश मिलने की सूचना मिलते ही परिजन व जीएसटी विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, और उन्हें हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल को मृत घोषित कर दिया।
मौत का कारण
जीएसटी डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल की मौत कैसे हुई है फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। क्या उसकी हत्या हुई या फिर मौत की वजह कुछ और है इन सभी सवालों के जवाब पुलिस तलाश करने में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकता है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें