/sootr/media/media_files/1kWykacZQCy9ebhJzMF9.jpg)
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में नगरपालिका द्वारा तालाब की खुदाई का कार्य चल रहा है। बुधवार ( 29 मई ) को खुदाई के समय तालाब किनारे साफ सफाई की जा रही थी। नगर पालिका की टीम ने झाड़ियों को हटाना शुरू किया। इस दौरान वहां पर कुछ बच्चों ने एक प्लास्टिक की थैली देखी। जब थैली को खोला गया तो उसमें से नोट गड्डियां मिली।
पैकेट में थे 500 – 500 रुपए के नोटों की गड्डियां
जानकारी के अनुसार- नगर पालिका आगर के द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित मोती सागर तालाब के साफ सफाई और खुदाई का कार्य किया जा रहा है। हजारों वर्ष पुराने इस तालाब के आसपास बड़ी-बड़ी झाड़ियां और कचरा जमा हो गया था। इसी के चलते नगर पालिका अमला जेसीबी मशीन से तालाब की खुदाई का कार्य कर रहा है। झाड़ियों की सफाई के दौरान निकले मलबे में वहां बकरी चरा रहे कुछ चरवाहों को एक पॉलीथिन में कुछ रखा हुआ दिखाई दिया। बच्चों ने जेसीबी ड्राइवर को इस बारे में बताया। जेसीबी ड्राइवर ने जब आधे फटे हुए पैकेट को खोलकर देखा तो उसमें 500 – 500 रुपए के नोटों की गड्डियां दिखाई दीं।
पुलिस ने किया नोटों को बरामद
तालाब में लाखों रुपए के नोट निकलने की खबर आग की तरह फैल गई। यहां लोगों की भीड़ लग गई। इधर नोट मिलने की जानकारी नगर पालिका प्रशासन और पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष और कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर आ पहुंचे। इस बीच पुलिस भी यहां आ गई और लाखों के नोट बरामद किए। हालांकि सभी नोट पानी में गल चुके हैं और पूरी तरह खराब हो चुके हैं।