अल्बानिया में चुनावों की निगरानी करेगा मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग

मध्यप्रदेश एक के एक बाद देश और दुनिया में अपनी साख और धाक जमा रहा है। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग अब यूरोपीय देश अल्बानिया के संसदीय चुनाव में प्रेक्षक की भूमिका अदा करेगा।

author-image
Sanjay Sharma
New Update
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 Bhopal News. मध्यप्रदेश देश और दुनिया में अपनी साख और धाक जमा रहा है। खेती और उद्योगों के तेज विकास के बाद अब मध्यप्रदेश ने विश्वसनीयता के मामले में भी कदम आगे बढ़ाया है। दुनिया में सबसे विकसित कहे जाने वाले यूरोप में भी अब मध्यप्रदेश ने अपनी साख जमाई है। यूरोपीय देश अल्बानिया ने अपने यहां होने वाले संसदीय चुनावों की मॉनिटरिंग का जिम्मा मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपी है। मई में होने वाले इन चुनावों में मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के अधिकारी प्रेक्षक की भूमिका निभाएंगे। इसके लिए आयोग का तीन सदस्यीय दल अल्बानिया की राजधानी जाएगा। 

देश में मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग की धाक 

देश में 24 राज्य निर्वाचन आयोग काम कर रहे हैं। इनके पास नगरीय निकाय, पंचायत और अन्य स्थागत चुनावों की जिम्मेदारी होती है। इन सभी में कामकाज, विश्वसनीयता और पारदर्शिता के मामले में मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग सबसे आगे है। राज्य निर्वाचन आयोग के नवाचारों की देश भर में सराहना हुई है। अब प्रदेश के बाद मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग को यूरोपीय देश में भी निष्पक्ष चुनाव कराने का अवसर मिला है। अल्बानिया सरकार ने मई महीने में होने वाले संसदीय चुनावों में प्रेक्षक की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग को सौंपी है। इसके लिए अप्रेल माह में ही अल्बानिया से विधिवत पत्र भी आयोग को मिल चुका है। 

प्रेक्षक बनकर जाएंगे एमपी के अधिकारी

देश के साथ ही मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग लगातार ईवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक्स वोटिंग मशीन से चुनाव करा रहा है। इन चुनावों में आयोग कई नवाचार भी कर चुका है। देश के सभी चुनाव आयोगों में मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के इन नवाचारों को सराहा जा चुका है। अब राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त सहित तीन सदस्यों का एक दल यूरोपीय देश अल्बानिया की राजधानी तिराना जाएगा। इस दल में शामिल अधिकारी 9 से 11 मई के बीच वहां होने वाले संसदीय चुनावों में प्रेक्षक की भूमिका निभाएंगे। उन पर इन चुनावों को पारदर्शिता के साथ पूरा कराने की जिम्मेदारी होगी। 

चुनाव में पहली बार ईवीएम का परीक्षण 

यूरोपीय देश अल्बानिया में अब तक वैलेट पेपर से मतदान होता रहा है। इस बार मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की निगरानी में कराए जाने वाले संसदीय चुनावों में ईवीएम का उपयोग होगा। हांलाकि अभी ईवीएम से मतदान परीक्षण के तौर पर होगा और 10 फीसदी पोलिंग बूथ पर ईवीएम रखी जाएंगी।  देश में पहली बार ईवीएम के जरिए होने वाले मतदान को लेकर वहां के वोटर भी उत्साहित हैं। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्यप्रदेश सरकार | भारत निर्वाचन आयोग | cm mohan yadav 

Bhopal News मध्यप्रदेश सरकार भारत निर्वाचन आयोग यूरोपीय देश राज्य निर्वाचन आयोग cm mohan yadav