/sootr/media/media_files/2025/02/26/XN9txrzWLC9Q7UaDlhqG.jpg)
मध्य प्रदेश के सागर जिले में कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्र को परीक्षा शुरू होने से 24 मिनट पहले वॉट्सएप ग्रुप पर लीक हो गए। अब इसी मामले में प्राथमिक शिक्षक पुरुषोत्तम पटेल को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अरविंद जैन और डीपीसी गिरीश मिश्रा के निर्देश पर की गई है।
प्रश्नपत्र लीक होने की घटना
दरअसल, 25 फरवरी को सागर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला बेरसला में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक पुरुषोत्तम पटेल ने कक्षा 5वीं और 8वीं के वार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्रों को वॉट्सएप ग्रुप पर वायरल कर दिया। इस कृत्य से परीक्षा की गोपनीयता भंग हुई। जैसे ही यह जानकारी मिली, अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की।
डीपीसी की रिपोर्ट और निलंबन
डीपीसी गिरीश मिश्रा के रिर्पोट पर प्राथमिक शिक्षक पटेल को निलंबित किया गया। मिश्रा ने इसे गंभीर मामला मानते हुए तात्कालिक कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र सिर्फ शिक्षकों के ग्रुप में ही भेजा गया था, जिससे यह सार्वजनिक नहीं हो सका। हालांकि, परीक्षा की गोपनीयता बनी रही।
शिक्षक का बयान और जांच की प्रक्रिया
अब तक शिक्षक पटेल ने यह नहीं बताया है कि उसे प्रश्नपत्र कहां से प्राप्त हुआ था। इस मामले में विस्तृत जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है, जो आगे की जांच करेगी। अगर पटेल ने सोर्स नहीं बताया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में घटनाएं
माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा मंगलवार ( 25 फरवरी ) से शुरू हो गई। पहले दिन हायर सेकंडरी छात्रों के लिए हिंदी परीक्षा थी। कई केंद्रों पर छात्र समय पर नहीं पहुंचे और बंद हो चुके गेटों को फांदकर प्रवेश किया। इसके अलावा, दो केंद्रों पर कलेक्टर प्रतिनिधि भी नहीं पहुंचे। इन केंद्रों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं।
ये भी खबर पढ़ें... MP Board Exam: कुछ लिखो न लिखो, अब 2 घंटे से पहले आंसर शीट नहीं लेगा एग्जामिनर
संज्ञान और आगे की कार्रवाई
सागर में हुए इस परीक्षा प्रश्नपत्र लीक के मामले में अधिकारियों ने संज्ञान लिया है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की योजना बनाई है। आगे की जांच और कार्रवाई की प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जाएगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक