राजधानी भोपाल में मध्य प्रदेश के 69वां स्थापना दिवस के अवसर पर चार दिन तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 30 अक्टूबर से शुरू होकर स्थापना दिवस के कार्यक्रम 2 नवंबर तक चलेंगे। 31 अक्टूबर को भोपाल के लाल परेड मैदान पर भारतीय आर्मी के बैंड का प्रदर्शन होगा। इसी के साथ एयर शो की भी तैयारियां की जा रही हैं। 1 नवंबर को अमृत मध्य प्रदेश कार्यक्रम के अंतर्गत नृत्य, गाने-बजाने और नाटक की प्रस्तुति भी की जाएगी। डॉ. मोहन यादव की सरकार के नेतृत्व में पहली बार प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा है। इस दौरान उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि सेवा कार्य सावधानी से किए जाएं। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह का नेतृत्व कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधि करें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के 69वें स्थापना दिवस और दिवाली पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही समाज के जरूरतमंद वर्ग के जीवन में खुशियां बिखरने के लिए सभी को आगे आना चाहिए और उनकी हर संभव मदद करनी चाहिए।
108 कलाकार दिखाएंगे प्रस्तुती
31 अक्टूबर को लाल परेड ग्राउंड में होने वाले भारतीय सेना के बैंड प्रदर्शन में और अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। स्थापना दिवस के मौके पर अमृत मध्य प्रदेश कार्यक्रम के अंतर्गत नृत्य-नाटिका की प्रस्तुत की जाएगी, इस कार्यक्रम में 108 कलाकार हिस्सा लेंगे।
महेश्वर घाट की थीम पर होगा कार्यक्रम
कार्यक्रम में संगीतकार अंकित तिवारी प्रस्तुति देंगे। बता दें कि इस साल अहिल्या देवी को समर्पित महेश्वर घाट की थीम पर कार्यक्रम होगा। रवीन्द्र भवन में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। शहर के ऐतिहासिक स्मारकों और महापुरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई की जाएगी। शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर 69 दीपक जलाए जाएंगे।